BIG BREAKING : आगर में लोकायुक्त की टीम ने की कार्रवाई, रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ाए सीएमएचओ, पढ़े खबर

MP44NEWS June 16, 2023, 11:17 am Technology

आगर। cmho 10,000 रूपए की रिश्वत लेते हुए पकड़े गए। आवेदक भगवानदास राजोरिया शिशु रोग विशेषज्ञ ने पुलिस अधीक्षक लोकायुक्त उज्जेन संभाग अनिल विश्वकर्मा को दिनांक 12 जून को आवेदन प्रस्तुत किया कि मेरी संविदा पर आगर जिला अस्पताल मे अपॉइंटमेंट है cmho आर सी कूरिल द्वारा मेरे विरुद्ध कोई लिखा पड़ी ना करने के बीस हजार रुपए रिश्वत की मांग की जा रही है. शिकायत का सत्यापन कराया गया जो सही पाई गई. दिनांक 15 जून को आवेदक ने बात की तो वह ₹10000 लेने पर सहमत हो गए. आज डॉ राजोरिया ने जैसे ही ₹10000 उनके शासकीय आवास पर पहुंचकर cmho कूरिल को दिए तो लोकायुक्त टीम ने उनको तत्काल रंगे हाथ पकड़ लिया कार्रवाई जारी है.

Related Post

window.OneSignal = window.OneSignal || []; OneSignal.push(function() { OneSignal.init({ appId: "6f6216f2-3608-4988-b216-8d496a752a67", }); });