नीमच , जिले के तीनों विकासखण्डों में निर्माणाधीन कुल 45 गौशालाओं में सभी आवश्यक कार्य शीघ्र पूर्ण करवाकर, बिजली व पानी की व्यवस्था सुनिश्चित की जावे। ग्रामीणों की समिति गठित कर गौशालाओं का संचालन शीघ्र ही प्रारंभ किया जाये। यह निर्देश कलेक्टर दिनेश जैन ने सोमवार को जिले में गौशालाओं के निर्माण कार्यो की प्रगति की समीक्षा के दौरान दिए। बैठक में जिला पंचायत सीईओ गुरूप्रसाद, तीनों जनपदों के सीईओ, पशु चिकित्सा विभाग के अधिकारी एवं गौशाला निर्माण वाले गांवों की ग्राम पंचायतों के सरपंच, सचिव व संबंधित उपयंत्री उपस्थित थे। बैठक में कलेक्टर जैन ने उप संचालक पशुपालन को निर्देश दिए कि वे ऐसी समितियां जिला भोपाल स्तर पर पंजीयन लंबित है , उनके पंजीयन के लिए पत्र लिखवाये। जनपद सीईओ को निर्देश दिए कि जिन पंचायतों में गौशालाएं स्वीकृत है, उन पंचायतों का पंजीयन करवाये। कलेक्टर जैन ने जिन गौशालाओं के निर्माण कार्य पूर्ण हो गये है, उन गौशालाओं में पेयजल व विद्युत की व्यवस्था कर गौशालाओं का संचालन अविलम्ब प्रारंभ करवाने के निर्देश जनपद सीईओ को दिए। उन्होने निर्माणाधीन गौशालाओं का निर्माण भी तेजी से पूर्ण करवाने के निर्देश दिए।