KHABAR : सीईओ जिला पंचायत द्वारा पंचायतों में अभियान चलाए जाने के निर्देश समीक्षा बैठक में दिए, पढ़े खबर

MP44 NEWS July 6, 2023, 6:09 pm Technology

गुरु प्रसाद सीईओ जिला पंचायत नीमच द्वारा दिनांक 05 जुलाई 2023 को जिला पंचायत सभाकक्ष में पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग के साथ महिला एवं बाल विकास विभाग, आदिम जाति कल्‍याण विभाग, लोक स्‍वास्‍थ्‍य एवं ग्रामीण यांत्रिकी विभाग, श्रम विभाग, पिछडा एवं अल्‍पसंख्‍यक कल्‍याण विभाग के साथ संयुक्‍त बैठक में स्‍वच्‍छत भारत मिशन, मनरेगा, पंचायत प्रकोष्‍ट, प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास, आदि की समीक्षा कर शासन लक्ष्‍यपूर्ति हेतु अभियान चलाए जाने के निर्देश दिए। गुरु प्रसाद द्वारा महिला एवं बाल विकास विभाग के तहत आईएस एवं पंचायत से निर्माणधीन आंगनवाडी भवन निर्माण कार्य जो अपूर्ण है उन्‍हें पूर्ण किया जाए, अप्रारंभ आंगनवाडी भवन पर सख्‍त नारजी जाहिर की जाकर ऐसे भवन शीघ्र प्रारंभ करवाए जाने के निर्देश सीईओ जनपद को दिए, पूर्व वर्ष्‍ के अपूर्ण कार्य में यदि राशि की आवश्‍यकता है तो उसका मॉग पत्र दिया जाए, पिछडा वर्ग तथा अल्‍प संख्‍यक कल्‍याण विभाग विमुक्‍त घुमककड् एवं अर्द्व घुमककड जनजाति बस्‍ती के लिए विकास योजना तैयार की जाए, अनुसूचित जाति जनजाति विभाग के सामुदायिक भवन, सीसी रोड निर्माण के अपूर्ण्‍ कार्य 30 जुलाई तक पूर्ण किए जाए, प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास जिन हितग्राहियों द्वारा आवास प्रारंभ नही किए गए है उनके आवास प्रारंभ करवाने की कार्यवाही की जाए, आवास पूर्णता की प्रगति बढाई जाए, मनरेगा के तहत आधारित भुगतान, मजदूर नियोजन नवीन एवं महिला श्रमिक की प्रगति बढाने, कार्य पूर्णता का प्रतिशत बढाने, सुद़ढ सम्‍पर्क सडक, गौशाला निर्माण, अम़त सरोवर के कार्य को समय-सीमा में पूर्ण किए जाने, नंदन फलोउघान के नवीन कार्यो प्रारंभ किए जाने, वित्‍तीय वर्ष 19-20 के पूर्व के अपूर्ण कार्यो को पूर्ण कर पूर्णता प्रमाण्‍-पत्र जारी करवाया जाए, स्‍वच्‍छ भारत मिशन के तहत व्‍यक्तिगत शौचालय हेतु आवेदन ऑनलाईन करवाए जाए, जिन हितग्राहियों द्वारा व्‍यक्तिगत शौचालय पूर्ण करवा लिया है उनकी राशि एक जारी किए जाने की प्रगति बहुत कम है एक सप्‍ताह में राशि जारी की जाकर डिमाड की जाए, सेग्रेगेशन शेड, रेटोफिटिंग, सामुदायिक स्‍वच्‍छता परिसर को पूर्ण किए जाने, पंचायत प्रकोष्‍ट में सम्‍पति कर, जलकर, स्‍वच्‍छता कर, जीपीडीपी अपलोड, ऑनलाईन ऑडिट, 15 वॉ वित्‍त में प्राप्‍त राशि के विरुद्व व्‍यय जहॉ पर बहुत कम है उन ग्राम पंचायतों के सरपंच, सचिव, को जनपद पंचायत स्‍तर पर बुलाकर इसकी समीक्षा की जाकर कार्य प्रारंभ करवाए जाए, लोक स्‍वास्‍थ्‍य एवं ग्रामीण यांत्रिकी विभाग संचालित कार्यो की समीक्षा में निर्देश दिए की 15 दिवस में कार्य पूर्ण किए जाए, एनआरएलएम के तहत समूह गठन, श्रम विभाग संबल-2 पंजीयन, संबल अनुग्रह सहायता, आदि की समीक्षा कर निर्देश दिए गए, बैठक में अरविंद डामोर अति;मुख्य कार्यपालन अधिकारी, जि.प., यादव ईई आरईएस, जलोनिया ईई पीएचई, सीईओ जनपद पंचायत मशराम, पालनपुरे, धुर्वे, गामें सहायक संचालक पिछडा एवं अल्‍पसंख्‍यक कल्‍याण विभाग, राठौर जिला संयोजक आदिम जाति एवं कल्‍याण विभाग, भारद्वाज जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग एवं अन्‍य अधिकारी/ कर्मचारी उपस्थित रहे।

Related Post

window.OneSignal = window.OneSignal || []; OneSignal.push(function() { OneSignal.init({ appId: "6f6216f2-3608-4988-b216-8d496a752a67", }); });