KHABAR : चारागाह भूमि को अतिक्रमण से मुक्त कराएं- बोर्ड अध्यक्ष स्वामी श्री गिरी, जिला गौपालन एवं पशुधन संवर्धन समिति की बैठक संपन्न, पढ़े खबर

MP44 NEWS July 7, 2023, 7:22 pm Technology

नीमच 7 जुलाई 2023। म.प्र. गौ संवर्धन बोर्ड भोपाल के अध्यक्ष स्वामी अखिलेश्वरानंद गिरी की अध्यक्षता में जिला गोपालन एवं पशुधन संवर्धन समिति की बैठक कलेक्ट्रेट सभा कक्ष में शुक्रवार को आयोजित की गई। बैठक में गौवंश वन्य विहार की सैद्धांतिक स्वीकृती प्रदान की गई, तथा गौवंश विहार के संचालन हेतु इच्छुक सामाजिक एवं धार्मिक संस्थाओं का चयन करने संबंधी चर्चा की गई। साथ ही उनके द्वारा जिले के गौशाला के पदाधिकारियों को गौवंश के संरक्षण के गौशाला को स्वावलम्बी बनाने हेतु 7 प्रकल्पों को अपनाने के निर्देश दिये जिसमें गौवंश संरक्षण, नस्ल सुधार, स्वास्थ्य प्रबंधन, पशुआहार प्रबंधन, पंचगव्य आधारित औषधि निर्माण गौमुत्र से गोनाइल इत्यादि का निर्माण, गौ उत्पादों की मार्केटिंग एवं समाधि खाद निर्माण आदि तैयार किये जावे। जिससे गौशालाओं को आत्मनिर्भर बनाने के साथ ही सडकों पर विचरण करने वाले निराश्रित गौवंश, दुर्घटना में घायल गौवंश को अकाल मृत्यु से बचाया जा सके। बैठक में बताया गया कि गौशाला में कम से कम 21 सदस्यों की कमेटी होना चाहिये। मध्य प्रदेश गौ संवर्धन बोर्ड के अध्यक्ष स्वामी अखिलेश्वरानंद गिरी मैं बैठक में निर्देश दिए कि जिले में नवनिर्मित एवं निर्माणाधीन गौशालाओं का कार्य पूर्ण कर गौशालाओं में सभी आवश्यक बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध कराई जा कर 15 दिवस में नवीन गौशालाओं का संचालन प्रारंभ किया जावे उन्होंने कहा कि गौशालाओं के चारागाह की जमीन पर यदि कहीं पर अतिक्रमण हो तो उसे मुक्त कराने हेतु स्थानीय प्रशासन एवं पशुपालन विभाग से सम्पर्क कर अतिक्रमण मुक्त कराने की कार्यवाही की जावे। इस संबंध में बोर्ड द्वारा निर्देश जारी किये गये हैं। जिले की गौशालाओं के द्वारा पशुशेड, घांसगौदाम की मांग की गई जिस पर उनके बोर्ड के अध्यक्ष स्वामी गिरी ने बताया कि उक्त संबंध में प्रस्ताव तैयार करवाकर पशुपालन विभाग के माध्यम से बोर्ड को भेजा जावे। बैठक मैं विधायक नीमच दिलीप सिंह परिहार एवं अन्य जनप्रतिनिधि जिला पंचायत के सीईओ गुरु प्रसाद एवं गौशाला के पदाधिकारी उपसंचालक पशुपालन डॉक्टर केके शर्मा डॉक्टर धाकड़ एवं अन्य पशु चिकित्सक उपस्थित थे।

Related Post

window.OneSignal = window.OneSignal || []; OneSignal.push(function() { OneSignal.init({ appId: "6f6216f2-3608-4988-b216-8d496a752a67", }); });