नीमच,मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना के तहत ऐसी लाडली बहनाएं जिनके बैंक खाते डीबीटी इनबल्ड होने से शेष है। उन सभी बहनों के खाते तत्काल डीबीटी इनबल्ड करवाये, जिससे कि उनके खाते में पहली एवं दूसरी किश्त की राशि जमा हो सके। जिनके ट्रांजिक्शन फेल हुए है, उन सभी बहनाओं के नवीन बैंक खाते इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक में तत्काल खुलवाये। यह निर्देश कलेक्टर दिनेश जैन ने शनिवार को कलेक्टोरेट सभाकक्ष में वीडियों कांफ्रेसिंग के जरिये सभी सीडीपीओ, एसडीएम, जनपद सीईओ और महिला एवं बाल विभाग विभाग के पर्यवेक्षकों की बैठक में दिए गये। बैठक में जिला पंचायत सीईओ गुरूप्रसाद, जिला कार्यक्रम अधिकारी संजय भारव्दाज, ताराचंद मेहरा व अन्य अधिकारी उपस्थित थे। बैठक में कलेक्टर दिनेश जैन ने डीबीटी इनबल्ड होने से शेष रही लाडली बहनाओं के बैंक खाते की पंचायत वार व नगरीय निकायवार समीक्षा करते हुए निर्देश दिए कि शेष भुगतान से वंचित रही शेष सभी बहनों के बैंक खाते डाक घर में तत्काल खुलवाये और नामजद सूची उपलब्ध कराये। कलेक्टर ने एसडीएम, तहसीलदार, सीडीपीओ व राजस्व अधिकारी तथा जनपद सीईओ को निर्देश दिए कि वे संबंधित गांवों का भ्रमण कर भुगतान से वंचित रही महिलाओं से चर्चा करें और उनके खाते तत्काल खुलवाये। जिससे कि उनकी आगामी दूसरी किश्त के साथ ही पहली व दूसरी किश्त का भुगतान हो सके। दस पर्यवेक्षकों का सात दिन का वेतन काटने के निर्देश:-बैठक में कलेक्टर ने शेष रही लाडली बहनों के खाते डीबीडी इनबल्ड करवाने के कार्य में संतोषजनक प्रगति नहीं होने पर ग्राम पंचायत बिसलवास कला, धनेरियाकलां, जमुनिया खुर्द, झालरी, बघाना, बडी, बावल नई, काकरिया तलाई, भदाना, चचौर, ग्राम पंचायतों में 15 से अधिक लाडली बहनाओं के बैंक खाते डीबीटी इनबल्ड नहीं होने पर, संबंधित महिला एवं बाल विकास विभाग की पर्यवेक्षकों के सात-सात दिवस का वेतन कटोत्रा करने के निर्देश भी जिला महिला एवं बाल विभाग अधिकारी को दिए। साथ ही इन पंचायतों में ट्रांजिक्शन फेल होने से भुगतान से वंचित बहनों के इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक में खाते तत्काल खुलवा कर सूची प्रस्तुत करने के निर्देश दिए। बैठक में कलेक्टर दिनेश जैन ने 10 जुलाई को मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना के तहत व्दितीय किश्त अंतरण के राज्य स्तरीय समारोह के प्रसारण की व्यवस्था सभी ग्रामों व वार्डो में करने के निर्देश भी संबंधित अधिकारियों को दिए। 10 जुलाई को आयोजित होने वाले कार्यक्रम में लाडली बहना सेना की सदस्यों को परिचय पत्र भी प्रदान किए जावेंगे और उन्हें महिला सशक्तिकरण के लिए समर्पित होकर कार्य करने की शपथ भी दिलाई जावेगी। कलेक्टर ने ग्राम व वार्ड स्तर पर 10 जुलाई को आयोजित होने वाले कार्यक्रम की पूर्व तैयारियों की विस्तार से समीक्षा की और आवश्यक निर्देश भी दिए।