नीमच 8 जुलाई 2023, नीमच जिले के सुप्रसिद्ध धार्मिक आस्था के केंद्र, मालवा की वैष्णोदेवी के नाम से सुप्रसिद्ध आरोग्य धाम महामाया मां भादवामाता मंदिर के नवनिर्माण, ओपन थियेटर निर्माण, सत्संग भवन, प्रसादालय(अन्न क्षैत्र) निर्माण सहित मास्टर प्लान के तहत स्वीकृत व प्रस्तावित विभिन्न निर्माण एवं विकास कार्यो का कलेक्टर दिनेश जैन ने शनिवार को निरीक्षण कर निर्माण कार्यो की प्रगति का मौके पर जायजा लिया और अधिकारियों को निर्माण कार्य तेजी से पूर्ण करवाने के निर्देश भी दिए। इस मौके पर एसडीएम डॉ.ममता खेडे, डॉ.राजेश पाटीदार, जनसंपर्क अधिकारी जगदीश मालवीय एवं अन्य अधिकारी उपस्थित थे। कलेक्टर दिनेश जैन ने भादवामाता मेला परिसर में मास्टर प्लान के तहत स्नानागार के सामने प्रस्तावित ओपन थियेटर निर्माण कार्य स्थल का मौके पर अवलोकन किया। कलेक्टर ने पुराने आस्था भवन परिसर में प्रस्तावित सत्संग हाल, प्रसादालय(अन्न क्षेत्र) नवीन स्नानागार निर्माण स्थल का निरीक्षण किया और कार्य एजेंसी निर्धारित कर निर्माण कार्य तत्काल प्रारंभ करवाने के निर्देश दिए। कलेक्टर दिनेश जैन ने महामाया भादवामाता मंदिर के समीप स्थित प्राचीन चमत्कारी बावडी का जीर्णोव्दार करवाकर बावडी का सुव्यवस्थित निर्माण करवाने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने मंदिर के नव निर्माण स्थल पर चल रहे कार्य को देखा तथा मंदिर में प्रवेश एवं सुविधाजनक निकासी के लिए बनाए जा रहे कोरीडोर निर्माण कार्य का भी अवलोकन किया। कलेक्टर जैन ने महामाया मां भादवामाता मंदिर में भादवामाता जी के दर्शन भी किये और जिले की सुख, समृद्धि एवं विकास की प्रार्थना भी की। कलेक्टर दिनेश जैन ने रेडक्रास नीमच में वर्तमान में बंद फीजीयोथेरेपी सेंटर में उपलब्ध उपकरणों को भादवा माता रैन बसेरा में शिफ्ट करवाकर भादवामाता में फिजियोंथेरेपी सेंटर प्रारंभ करवाने के निर्देश भी मंदिर प्रबंधक को दिए। जिससे कि भादवामाता आने वाले रोगियों को सुविधा उपलब्ध हो सके।