KHABAR : मुख्यमंत्री से मिले विधायक परिहार, सिचाई विस्तार हेतु बांधो की ऊँचाई बढ़ाने हेतु पत्र सोपा, पढ़े खबर

MP 44 NEWS July 11, 2023, 7:29 pm Technology

नीमच। नीमच विधायक दिलीप सिंह परिहार द्वारा किसानों की आवाज को नीमच से भोपाल रख उनकी मांगों को उठा रहे है, इसी कड़ी में परिहार ने आज विधानसभा स्थित मुख्यमंत्री कार्यालय में माननीय मुख्यमंत्री शिवराज सिंह जी चौहान से मुलाकात कर नीमच स्थित खुमानसिंह शिवाजी सागर (ठिकरिया डेम)एवं हमेरिया डेम जिससे क्षेत्रबका बढ़ा रकबा सिंचित होता है की ऊंचाई बढ़ाने के साथ ज्यादा क्षेत्र में सिंचाई के रकबे का विस्तार करने एवं गांधी सागर से प्रस्तावित सिंचाई योजना में नीमच विधानसभा के अधिकांश कृषि क्षेत्रफल को लाभान्वित करने हेतू मांग की जिसका लाभ ज्यादा से ज्यादा किसान उठा पाए। परिहार के इस आग्रह पत्र पर माननीय मुख्य्मंत्री द्वारा उपरोक्त प्रस्ताव को स्वीकृत करने हेतू आश्वस्त किया है। इस अवसर पर मनासा विधायक अनिरुद्ध माधव मारू, नीलेश पाटिदार उपस्थित थे।

Related Post

window.OneSignal = window.OneSignal || []; OneSignal.push(function() { OneSignal.init({ appId: "6f6216f2-3608-4988-b216-8d496a752a67", }); });