भारत विकास परिषद ने किया गमछा वितरण, नशा मुक्ति भारत अभियान के तहत दिलाई शपथ

DEEPAK KHATABIYA May 12, 2022, 5:27 pm Technology

नीमच I सेवा संस्कार में अग्रणी भारत विकास परिषद शाखा नीमच द्वारा चिलचिलाती धूप और गर्मी मे अपनी ड्यूटी देने वाले ट्रैफिक पुलिस के लिए गमछा (अंग वस्त्र धूप से बचने के लिए) वितरण कार्यक्रम ट्रैफिक पुलिस थाना ,टैगोर मार्ग पर रखा गया। कार्यक्रम में एसआई अशोक मोड, एसआई कैलाश शर्मा, एसआई जसवीर जाट, प्रधान आरक्षक दिनेश कर्णिक , प्रधान आरक्षक प्रताप पटेल, राखी सेंगर, वर्षा राठौर व अन्य यातायात पुलिस के कर्मचारीयो को वितरित किये गए । साथ ही कार्यक्रम में नशा मुक्ति भारत अभियान के तहत वीरेंद्र सिंह ठाकुर (जन अभियान जिला संयोजक) द्वारा ट्रैफिक पुलिस कर्मचारियों को और परिषद के सदस्यों को नशा मुक्त प्रदेश और देश को बनाने के लिए शपथ दिलाई गई। इस अवसर पर अध्यक्ष संदीप खाबिया ,सचिव रवि पोरवाल, मनोज माहेश्वरी, पिंटू शर्मा प्रांतीय अध्यक्ष प्रदीप चोपड़ा ,अशोक मंगल, जीतू शक्तावत, सुनीश चौरड़िया, पंकज दुबे, बाबूलाल बंजारीया, शांतिलाल पोरवाल, कमल गोयल, राजेश गट्टानी ,दिनेश मुजावदिया, पुरषोत्तम गुप्ता, निमिष चेलावत, सुशील गट्टानी, सुनील सिंहल आदि सदस्य मौजूद थे

Related Post

window.OneSignal = window.OneSignal || []; OneSignal.push(function() { OneSignal.init({ appId: "6f6216f2-3608-4988-b216-8d496a752a67", }); });