KHABAR : कलेक्‍टर जैन ने सावन एवं मनासा में उर्वरक विक्रय केंद्र व गोदाम का निरीक्षण, किसानों से चर्चा कर उर्वरक वितरण का लिया जायजा, पढ़े खबर

MP 44 NEWS July 20, 2023, 7:23 pm Technology

नीमच, कलेक्‍टर दिनेश जैन ने गुरूवार को सेवा सहकारी समिति सावन व विपणन संघ मनासा के उर्वरक विक्रय केंद्र व गोदाम का निरीक्षण कर उर्वरक की उपलब्‍धता व स्‍टाक का निरीक्षण किया। उन्‍होने किसानों को यूरिया उर्वरक नगद में विक्रय कार्य की जानकारी ली। इस दौरान सावन एवं मनासा में यूरिया व अन्‍य उर्वरक का पर्याप्‍त मात्रा में भण्‍डारण तथा किसानों को उर्वरक का विक्रय करना पाया गया। निरीक्षण के दौरान मनासा में यूरिया 717 मिट्रीक टन, डीएपी 309 मिट्रीक टन, एनपीके 293 मिट्रीक टन एवं एमओपी 51.50 मिट्रीक टन का स्‍टाक भण्‍डारित पाया गया। कलेक्‍टर ने यहां उर्वरक खरीदी के लिए आए किसानों से चर्चा कर, उर्वरक के नगद में विक्रय की जानकारी ली। ग्राम सावन की सोसायटी में उर्वरक के स्‍टाक का कलेक्‍टर जैन ने निरीक्षण किया। चर्चा में बताया गया कि 657 किसानों में से 417 किसानों व्‍दारा उर्वरक का उठाव किया जा चुका है। शेष किसान भी आवश्‍यकता के अनुसार उर्वरक का उठाव कर रहे है। गत वर्ष इस अवधि में 118 मिट्रीक टन यूरियाकिसानों व्‍दारा लिया गया था। अब तक 82 मिट्रीक टन यूरिया का उठाव सावन सोसायटी से किसानों व्‍दारा किया जा रहा है। वर्तमान में सोसायटी में पर्याप्‍त मात्रा में यूरिया व अन्‍य खाद का भण्‍डार है। कलेक्‍टर ने किसानों से चर्चा कर नैनो यूरिया का उपयोग करने की समझाईश दी। इस निरीक्षण दौरान जिला केंद्रीय सहकारी बैंक के क्षेत्रीय प्रबंधक आरपी नागदा व एसडीएम पवन बारिया भी उपस्थित थे।

Related Post

window.OneSignal = window.OneSignal || []; OneSignal.push(function() { OneSignal.init({ appId: "6f6216f2-3608-4988-b216-8d496a752a67", }); });