नीमच, जिले में 12 अगस्त 2023 को रक्तदान महाअभियान के तहत विभिन्न स्थानों पर वृहदस्तर पर रक्तदान शिविर आयोजित किए जा रहे है।अधिकाधिक ग्रामीणजन रक्तदान महाअभियान के तहत रक्तदान करने के लिए अपना ऑनलाईन पंजीयन लिंक http://bit.ly/43Jio4Qपर अवश्यक करवायें। साथ ही अपने गॉव के अन्य लोगों और युवाओं को भी रक्तदान के लिए पंजीयन करवाने और रक्तदान करने के लिए प्रेरित करें। यह बात कलेक्टर दिनेश जैन ने गुरूवार को मनासा जनपद के ग्राम लोडकिया में आयोजित राजस्व सेवा शिविर में ग्रामीणों से चर्चा करते हुए कही। कलेक्टर जैन ने ग्रामीणों से चर्चा कर,खाद की उपलब्धता, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि का भुगतान, आयुष्मान कार्ड बनवाने, निराश्रित पेंशन भुगतान, राजस्व संबंधी मामलेनामांतरण, बंटवारा के प्रकरणों का निराकरण,स्वामित्व योजना के तहत भू-अधिकार पत्रों का वितरण आदि की जानकारी ली। कलेक्टर ने मुख्यमंत्री आवासीय भू-अधिकार योजना के तहत सरपंच, सचिव पटवारी को ग्राम का संयुक्त रूप से सर्वेकर, पात्रों को चिन्हित कर, उन्हे भू-अधिकार पत्र दिलाने के प्रस्ताव भिजवाने तथा गॉव मे नवीन आबादी घोषित करने के प्रस्ताव भी भिजवाने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने कहा,कि राजस्व संबंधी अनेक सेवांए ऑनलाईन हो गई है। ग्रामीणजन घर बैठे ऑनलाईन राजस्व संबधी विभिन्न सेवाएं प्राप्त कर सकते है। ग्रामीणों ने कलेक्टर से गांव के देवनारायण मंदिर का जीर्णोव्दार करवाने, नाला निर्माण करवानेकी मांग की। कलेक्टर ने दिव्यांग युवती राधा पिता भेरूलाल को दिव्यांग पेंशन स्वीकृत करनेऔर लाडली बहना योजना का लाभ दिलाने के निर्देश भी पंचायत सचिव को दिए। कलेक्टर ने गांव के स्कूल के पास मनासा, पिपलियामंडी सडक पर स्कूल से संबंधित संकेतक बोर्ड लगवाने के निर्देश एमपीआरडीसी के जिला प्रबंधक को दिए। कलेक्टर दिनेश जैन ने इस मौके पर स्वामित्व योजना के तहत 12 हितग्राहियों को अधिकार अभिलेख , दो खातेदारों को नामांतरण पश्चात खाता सखरा नकल की प्रति एवं एक लाडली लक्ष्मी को आश्वासन प्रमाण पत्र भी वितरित किए। इस मौके पर सरपंच धापूबाई गोपाल भाटी, एसडीएम पवन बारिया, तहसीलदार बीके मकवाना सहित अन्य अधिकारी कर्मचारी एवं ग्रामीणजन उपस्थित थे। कलेक्टर ने किया आंगनवाडी केंद्र का निरीक्षण:- कलेक्टर दिनेश जैन ने गुरूवार को मनासा क्षेत्र के लोडकिया में आंगनवाडी केंद्र क्रमांक एक का निरीक्षण कर, केंद्र में दर्ज बच्चों की संख्या, लाडली बहनाओं की संख्या, लाडली बहना सेना गठन, पोषण वाटिका आदि के बारे में जानकारी ली। कलेक्टर ने आंगनवाडी केंद्र परिसर में पौधा रोपण भी किया। इसके पहले कलेक्टर जैन ने गांव में होम्योपैथी औषधालय का निरीक्षण कर, ओपीडी में आने वाले मरीजों की संख्या व उपचार की व्यवस्था के बारे में जानकारी ली। इस मौके पर एसडीएम पवन बारिया, तहसीलदार बीके मकवाना व अन्य अधिकारी व ग्रामीणजन उपस्थित थे।