नीमच। तिलक मार्ग स्थित श्री बावड़ी वाले बालाजी प्राचीन श्री श्याम मंदिर (नीमच नरेश) में आज हरियाली अमावस्या बड़ी ही धूम धाम से बनाई जायेगी जिसके तत्वाधान में प्रातः बाबा का शाही श्रृंगार किया जाएगा साथ ही मंदिर परिसर में आकर्षक हरियाली साज सज्जा की जायेगी एवं संध्या में बाबा की महा आरती की जाएगी उक्त जानकारी मंदिर के मुख्य पुजारी गोपाल कृष्ण जी शर्मा ने दी।