मंदसौरl श्री खाटू श्याम जी मंदिर ट्रस्ट मंदसौर के तानाशाही को लेकर कल 29 जुलाई पद्मिनी एकादशी को सुबह 9 बजे आरती के बाद से शाम 6 बजे तक सेकडो की संख्या में श्याम प्रेमी भूख हड़ताल पर बेंठेंगे l मंदसौर कलेक्टर को ज्ञापन सौपेंगे। प्राप्त जानकारी के अनुसार विगत दिनों मंदसौर मंदिर के निज प्रधान पुजारी आशीष जी शर्मा की मंदिर ट्रस्ट ने गम्भीर आरोप लगाकर सेवा समाप्त कर दी थी l जिसको लेकर मंदसौर ही नही पूरे मालवांचल के श्याम प्रेमियों के रोष देखने को मिला l सेकडो श्याम प्रेमी लगातार 20 दिनों से मंदिर के बाहर खड़े रहकर आरती के शामिल हो रहे है । श्याम भक्तो का कहना है की जब तक मंदिर ट्रस्ट अपनी नीतियों को नही बदलता है परम पूज्य गुरुदेव आशीष जी शर्मा को सम्मान के साथ वापस नही लाता तब तक हम विरोध करेंगे l एकादशी पर मंदिर के बाहर भूख हड़ताल पर बैठने वाले श्याम प्रेमियों को मंदसौर और आसपास के कई धार्मिक संगठनों का भी समर्थन मिलेगा l