KHABAR : छात्र-छात्राएं लक्ष्य निर्धारित कर उसे हासिल करने के लिए भरपूर प्रयास करें - मंत्री सखलेचा, विकास पर्व तहत कोज्या में सीसी सड़क एवं आंगनवाड़ी केंद्र भवन का भूमिपूजन, पढ़े खबर

MP 44 NEWS July 28, 2023, 5:56 pm Technology

नीमच, सभी छात्र छात्राएं अपना लक्ष्य निर्धारित कर उसे हासिल करने के लिए ज्ञान अर्जित करें और आत्मनिर्भरता के लिए हर संभव प्रयास करें। इस कार्य में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस एनिमेशन और इंग्लिश स्पीकिंग स्कूल फर्निशिंग की ऑनलाइन कक्षाएं उनके लिए काफी मददगार साबित होगी। यह बात प्रदेश के एमएसएमई मंत्री ओमप्रकाश सखलेचा ने शुक्रवार को नीमच जिले के जावद क्षेत्र के जनजाति बाहुल्य ग्राम कोज्या के शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में छात्र-छात्राओं, शिक्षकगणों और अभिभावकों से संवाद करते हुए कही। इस अवसर पर जनपद अध्यक्ष पाल चारण, जिला पंचायत उपाध्यक्ष प्रतिनिधि शंभूलाल धाकड़, गोपाल धाकड़, नगर परिषद सिंगोली के अध्यक्ष सुरेश जैन भाया, जनपद उपाध्यक्ष प्रतिनिधि राधेश्याम, विक्रम सोनी, पारस जैन सहित अन्य जनप्रतिनिधि क्षेत्र के सरपंचगण, विभिन्न विभागों के अधिकारी भी उपस्थित थे। मंत्री सखलेचा ने विकास पर्व के तहत ग्राम कोज्या में 6.30 लाख रूपये की लागत की सीसी सड़क एवं रामपुरिया में 8.39 लाख के आंगनबाड़ी केंद्र भवन का भूमिपूजन किया।मंत्री सखलेचा ने ग्राम पंचायत परलाई के नयागांव में विकास पर्व के तहत आयोजित कार्यक्रम में नाला निर्माण कार्य का लोकार्पण एवं सीसी रोड सुदूर सड़क निर्माण कार्य का भूमिपूजन भी किया।उन्‍होने कोज्‍या की शाला परिसर में अतिथियों के साथ पौधारोपण भी किया। मंत्री सखलेचा ने कोज्या के स्कूल परिसर में टीनशेड, डोम निर्माण के लिए 3 लाख रुपए स्वीकृति की घोषणा की। उन्होंने स्कूटी योजना के तहत लाभान्वित विद्यालय की तीन छात्राओं को प्रशस्ति पत्र एवं ट्राफी भेंट कर, सम्मानित किया। साथ ही 75% से अधिक अंक लाने वाले 2 विद्यार्थियों को भी प्रशस्ति पत्र प्रदान किए। एमएसएमई मंत्री ने विद्यालय में छात्र संख्या को ध्यान में रखते हुए दो अतिरिक्त स्मार्ट बोर्ड प्रदान करने की स्वीकृति भी दी। उन्होंने कहा,कि विद्यालय के 25 बच्चों को निशुल्क लैपटॉप प्रदान किए जाएंगे। सखलेचा ने विद्यालय के छात्र-छात्राओं से आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की ऑनलाइन कक्षाओं में अब तक अर्जित ज्ञान के बारे में भी बातचीत की। छात्र-छात्राओं ने ऑनलाइन कक्षाओं के माध्यम से आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस एनिमेशन एवं फिनिशिंग स्कूल इंग्लिश स्पीकिंग कक्षाओं को काफी उपयोगी बताया। छात्र छात्राओं ने अंग्रेजी में एमएसएमई मंत्री से वार्तालाप कर उन्हें अपने लक्ष्य के बारे में अवगत कराया।कार्यक्रम को अशोक सोनी व अन्य उपस्थित अतिथियों ने भी संबोधित किया। प्राचार्य यशवंत शर्मा ने अपने स्वागत उदबोधन में विद्यालय की विभिन्न मांगों और उपलब्धियों के बारे में अवगत कराया। सरपंच प्रतिनिधि एवं स्कूल स्टाफ ने मंचासीन अतिथियों का स्वागत किया। प्रारंभ में मंत्री सखलेचा ने मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलित कर, कन्याओं का पूजन किया। इस मौके पर पंचायत पदाधिकारी, जनप्रतिनिधि, गणमान्य नागरिक क्षेत्र के ग्रामीणजन एवं बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं उपस्थित थे।

Related Post

window.OneSignal = window.OneSignal || []; OneSignal.push(function() { OneSignal.init({ appId: "6f6216f2-3608-4988-b216-8d496a752a67", }); });