मनासा। द्वारिकापुरी धर्मशाला मनासा में भारतीय जनता पार्टी मनासा विधानसभा का कार्यकर्ता सम्मेलन हुआ। ध्वजारोहण के साथ कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ। प्रभारी बनकर आए मंदसौर विधायक एवं प्रदेश प्रवक्ता यशपाल सिंह सिसौदिया व विधायक मारू की उपस्थिति में संगठन का ध्वज फहराकर पार्टी के पितृ पुरूष पर दीप प्रज्जवलित किया गया। इस दौरान सभी ने बड़ी स्क्रीन पर पार्टी के इतिहास पर बनी डॉक्युमेंट्री फिल्म देखी। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्रदेश प्रवक्ता एवम मंदसौर विधायक यशपालसिंह सिंह सिसोदिया ने सम्मेलन को संबोधित कर संगठनात्मक चर्चा की। उन्होंने कहा कि पार्टी का हर कार्यकर्ता मिशन 2023 में लग जाएं सब एक जुट होकर पार्टी के लिए काम करे। भाजपा जिलाध्यक्ष पवन पाटीदार ने संगठन विस्तार की रूप रेखा की जानकारी दी। उन्होने बताया मंडल अध्यक्ष के नेतृत्व में हर कार्य अच्छा हो रहा है आज कार्यक्रम में कार्यकर्ताओं की उपस्थिति बता रही है सफल सम्मलेन हुआ है हमे अपनी बात सार्वजनिक नही रखना है पार्टी में उचित जगह रखना चाहिए हमे एक रहना है। विधायक अनिरुद्ध माधव मारू ने कहा कि में आपके हर कार्य में लगा हु जिस उद्देश के साथ आपने आशीर्वाद दिया था मेने पूरा किया है आपके सम्मान में कभी कमी नही आने दुगा आप सभी का यह उत्साह, स्नेह प्रेम और सहयोग ही मुझे सम्बल प्रदान करता हैं। मंचासीन अन्य पदाधिकारियों ने भी कार्यक्रम को संबोधित किया। इस अवसर पर पूर्व मंत्री कैलाश चावला, जिला महामंत्री राजेश लढ़ा, उपाध्यक्ष पुष्कर झंवर, बंशीलाल जी राठौर, मोनिका सोनी, जिलामंत्री केजी पाटीदार, प्रदेश कार्य समिति सदस्य विजेंद्र सिंह मालाहेड़ा, विधानसभा प्रभरी नरेंद्र मालवीय, नप अध्यक्ष डॉ. सीमा अजय जी तिवारी मण्डल अध्यक्ष कैलाश जी पुरोहितए गोपाल गुर्जर, मदनलाल रावत, विस्तारक लाकेश अरोरा आदि उपस्थित थे। नप अध्यक्ष प्रतिनिधि अजय तिवारी ने कार्यक्रम का संचालन किया। आभार विधानसभा प्रभारी नरेंद्र मालवीय ने किया। अंत में राष्ट गान में साथ कार्यक्रम का समापन हुआ।