KHABAR : पर्यटन विकास निगम की टीम व विधायक परिहार ने किया भादवामाता का दौरा, टीम से मास्टर प्लान कार्यों के संबंध में की चर्चा, मास्टर प्लान के तहत अब पर्यटन विभाग करेगा निर्माण कार्य, पढ़े खबर

MP 44 NEWS July 28, 2023, 7:28 pm Technology

नीमच । मध्य प्रदेश शासन पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री एवं जिले की प्रभारी मंत्री उषा ठाकुर के निर्देशानुसार व विधायक दिलीपसिंह परिहार के मार्गदर्शन में कार्य हेतु शुक्रवार को पर्यटन विभाग की एक टीम मालवा की वैष्णोदेवी भादवामाता में मास्टर प्लान के अंतर्गत पर्यटन विभाग द्वारा स्वीकृत कार्य का निर्माण करेगी । इसके लिये इंदैर से विभाग की एक टीम निरीक्षण करने भादवामाता पहुंची । मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मास्टर प्लान के अंतर्गत निर्माण कार्य के लिए शासन की ओर से 10 करोड़ रु. स्वीकृत किए है। इसके बाद जिला प्रशासन ने आर्किटेक्ट व इंजिनियरों के साथ मिलकर अन्न क्षेत्र, विश्राम स्थल , स्नानागार, शौचालय, मुक्ताकाश मंच बनाने का प्लान तैयार कर पर्यटन विभाग को भेजा था । उपरोक्त प्लान की शासन से स्वीकृति मिलने के बाद शुक्रवार को इंदौर से पर्यटन विभाग की एक टीम एवं विधायक दिलीप परिहार पर्यटन विभाग के अधिकारी सुरेंद्र सिंह एवं पर्यटन विभाग की टीम ने शुक्रवार को भादवामाता मंदिर का निरीक्षण किया जहाँ उन्होंने मंदिर के स्वीकृत प्लान के नक्शे का अवलोकन किया और सम्पूर्ण मंदिर परिसर का भ्रमण कर निरीक्षण किया व शीघ्र ही निर्माण कार्य प्रारंभ करने की बात कही । विधायक परिहार ने पर्यटन की टीम सदस्यों से चर्चा कर मास्टर प्लान कार्यों के बारे में जानकारी ली और भादवा माता के सुव्यवस्थित विकास के लिए बेहतर से बेहतर कार्य करवाने के संबंध में चर्चा की इस दौरान एसडीएम डॉक्टर ममता खेड़े, प्रबंधक अजय ऐरन सहित अन्य मौजूद थे । विधायक दिलीप सिंह परिहार ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान एवं जिले की प्रभारी तथा पर्यटन मंत्री उषा ठाकुर का आभार व्यक्त किया है।

Related Post

window.OneSignal = window.OneSignal || []; OneSignal.push(function() { OneSignal.init({ appId: "6f6216f2-3608-4988-b216-8d496a752a67", }); });