मंदसौर/ श्री खाटू श्याम जी मंदिर ट्रस्ट मंदसौर के तानाशाही को लेकर आज 29 जुलाई पद्मिनी एकादशी को सुबह 9 बजे आरती के बाद से शाम 7 बजे तक सेकडो की संख्या में श्याम प्रेमी भूख हड़ताल पर बेंठें l शाम 7 बजे आरती के बाद मंदसौर कलेक्टर महोदय के नाम तहसीलदार रमेश मसारे को ज्ञापन दिया l प्राप्त जानकारी के अनुसार विगत दिनों मंदसौर मंदिर के निज प्रधान पुजारी आशीष जी शर्मा की मंदिर ट्रस्ट ने गम्भीर आरोप लगाकर सेवा समाप्त कर दी थी l जिसको लेकर मंदसौर ही नही पूरे मालवांचल के श्याम प्रेमियों के रोष देखने को मिला जो आज भूख हड़ताल के रूप में देखने को मिली l सेकडो श्याम प्रेमियों द्वारा लगातार 20 दिनों से श्याम प्रेमी मंदिर के बाहर खड़े रहकर आरती के शामिल हो रहे है भक्तो का कहना है की जब तक मंदिर ट्रस्ट अपनी नीतियों को नही बदलता है परम पूज्य गुरुदेव आशीष जी शर्मा को सम्मान के साथ वापस नही लाता तब तक हम विरोध करेंगे l एकादशी पर मंदिर के बाहर भूख हड़ताल पर बैठने वाले श्याम प्रेमियों को मंदसौर और आसपास के कई पैदल यात्राओं,धार्मिक संगठनों और कांग्रेस नेताओ का समर्थन मिला l श्री खाटू श्याम मंदिर मंदसौर को जो ट्रस्ट संचालित कर रहा है, वह अवैध रूप से बनाया गया चूंकि खाटू श्याम जी मंदिर कॉलोनी के बगीचे में बना हुवा है और वर्तमान में संचालित ट्रस्ट में सभी लोग कॉलोनी से बाहर के व्यक्ति है जबकि नियम अनुसार ट्रस्ट में केवल कॉलोनी के लोग ही होने चाहिए एवं आए दिन ट्रस्ट के संरक्षित लोगो द्वारा भक्तो के साथ गलत व्यवहार महिलाओं एवं वृद्ध जनों के साथ मारपीट की जाती है, जिसकी अब तक 7 रिपोर्ट थाना यशोधर्मन नगर मंदसौर में की जा चुकी है। लेकिन राजनितिक दबाव के कारण पुलिस की ओर से कोई कार्यवाही नहीं की गई है। श्री खाटूश्याम मन्दिर, कर्मचारी गृह निर्माण समिति का हिस्सा है। इसमें जो ट्रस्टी हो वो इस कालोनी के ही रहवासी हो। अभी जो ट्रस्ट बना हुवा है उसमे सभी बाहरी व्यक्ति है, तो इस ट्रस्ट को भंग करके कालोनी के रहवासियों को लेकर नया ट्रस्ट बनाया जाए, या शासन के अधीन किया जाये । ज्ञापन की प्रतिलिपि प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान,यशपालसिंह विधायक महोदय मंदसौर, नालछा माता मंदिर, सांवरिया सेठ मंदिर मंडफिया, पशुपतिनाथ मंदिर मंदसौर, खाटू श्याम जी राजस्थान, आयुक्त लोक न्यास पंजीकरण कार्यालय उज्जैन / भोपाल, केंद्रीय लोक न्यास पंजीकरण कार्यालय नई दिल्ली भी भेजा जाएगा l नाहरगढ, बड़वन, रणायरा से कई श्याम प्रेमी पैदल यात्रा करते हुए मंदसौर पहुंचे भूख हड़ताल के दिया समर्थन- श्री खाटू श्याम जी मंदिर मन्दसौर के बाहर हड़ताल पर बैठे श्याम प्रेमियों के साथ और समर्थन में नाहरगढ़, बड़वन, रणायरा के पैदल यात्री ने भी दिया उनका भी कहना है की ट्रस्ट का रवैया गलत है उन्होने भुख हड़ताल श्याम प्रेमियों की मांग को सही बताया l लगातार नाहरगढ़ से श्री खाटू श्याम मंदिर मंदसौर तक की 30 माह तक प्रति ग्यारस की पैदल यात्रा करने वाले यात्रियों ने भी भूख हड़ताल रख समर्थन दिया l कांग्रेस नेताओ ने दिया समर्थन- श्री खाटू श्याम जी मंदिर के बाहर भूख हड़ताल की जानकारी जब कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राघवेंद्र सिंह तोमर, त्रिष्टा भाचावत, कमलेश सोनी (लाला), राजेश फरक्या (चाचा)सहित अन्य नेताओ तक पहुंची तो उन्होंने भी भूख हड़ताल स्थल पर पहुंचकर हड़ताल पर बैठे श्याम प्रेमियों से चर्चा की ओर उनके मांगो को जायज बताया और अपना समर्थन दिया और विचार प्रकट करते हुए कहा कि धार्मिक स्थानों पर राजनीति नही होना चाहिए l यह मंदिर चाहे बाबा के कपाट बंद हो लेकिन प्रांगण के दरवाजे हमेशा खुले रहे l कभी भी श्याम भक्त अपनी अरदास लगा सके इसके लिए कभी पाबंदी नहीं रहे l भूख हड़ताल में खड़े होकर आरती में शामिल हुए श्याम प्रेमी- श्री खाटू श्यामजी मंदिर के बाहर पद्मिनी एकादशी पर चल रही श्याम प्रेमियों की भूख हड़ताल के समय मंदिर के होने वाली सेकडो श्याम प्रेमी सभी आरती में खड़े होकर शामिल हुए और खाटू श्याम बाबा से ट्रस्ट को सद्बुद्धि की प्रार्थना की l भूख हड़ताल पर बैठे श्याम प्रेमियों की यह है मांगे- मन्दिर के प्रधान पुजारी आशीष गुरुजी को सम्मान के साथ मंदसौर बुलाकर उन्हें वापस मुख्य पुजारी का पद वापस दिया जाय l श्री खाटूश्याम मन्दिर, कर्मचारी गृह निर्माण समिति का हिस्सा है। इसमें जो ट्रस्टी हो वो इस कालोनी के ही रहवासी हो। अभी जो ट्रस्ट बना हुवा है उसमे सभी बाहरी व्यक्ति है। तो इस ट्रस्ट को भंग करके कालोनी के रहवासियों को लेकर नया ट्रस्ट बनाया जाए। कालोनी का बगीचा कॉलोनी के रहवासियों के लिए बनाया गया था, जिस पर मन्दिर ट्रस्ट ने कब्जा कर रखा है,इनका कब्जा हटाकर कालोनी के रहवासियों के लिए यह बगीचा खोला जाए। मन्दिर का दानपात्र हमेशा 3/4 दिन तक कुछ खास लोगो की उपस्थिति में ही गिना जाता है, और जो दान आता है, उसमे से भी हमें आशंका है कि गबन कर आधा ही बताया जाता है, इसलिए दानपात्र आम भक्तो के सामने हर माह गिना जाएं, और जो दान राशि आती है, उसे सबके सामने सावर्जनिक किया जाए। मन्दिर में श्यामभक्तो के साथ अच्छा व्यवहार किया जाए। बाबा के साथ सेल्फी प्रतिबंधित की जाय,पर जब मन्दिर में भीड़ ना हो तब मन्दिर परिसर में सेल्फी लेने वालो के साथ दुर्व्यवहार ना किया जाए। अभी कुछ दिन पहले हुई 70 वर्षीय बुजुर्ग जैन साहब, 65 वर्षीय बुजुर्ग राजोरा जी और एक महिला के साथ हुई मारपीट में दोषियों का मंदिर आना बन्द किया जाए। सुनील जोशी नामक व्यक्ति जो सरकारी सेवा में भी है और फिर भी अप गुगल पे अकाउंट पर श्री खाटूश्याम मन्दिर मंदसौर ऑफिशियल लिखकर मंदिर के नाम के दान का पैसा खा रहा है। उसके इस अकाउंट की जांच कराई जाय और 3 साल का स्टेटमेंट मंगाया जाय। साथ ही इस पर महिलाओं के साथ गलत ढंग से हाथ लगाने से पीड़ित महिला द्वारा शिकायत का आवेदन वाय डी नगर थाने में दिया हुवा है। ऐसे दुष्चरित आदमी को तत्काल मन्दिर समिति से बाहर किया जाए।