KHABAR : रोबिन हूड आर्मी का पुनीत कार्य, आजादी का अमृत महोत्सव मे गरीबो के चेहरे पर ला रहे खुशियों, दिन _दुखियों की इस तरह की जा रही मदद

MP 44 NEWS July 31, 2022, 4:51 pm Technology

आजादी के अमृत महोत्सव मे भूख से आजादी दिलाने के लिए रोबिन हूड आर्मी नीमच सर्वे द हंगरी सिटीजन द्वारा प्रसंशनीय पहल की जा रही है। जहा गरीब बस्तियों मे जाकर संस्था के युवा राशन कीट और खाना का वितरण कर रहे है। संस्था के सदस्यों को देख कर गरीब बच्चो और वर्ग के तमाम सदस्यों के चेहरे पर मुस्कान आ रही है। संस्था के जिम्मेदार रोबिन अक्षय आहूजा और उनकी टीम द्वारा ज्यादा से ज्यादा लोगो तक पहुंचकर मदद मुहैया करवा जा रही है। ओर अगर आप भी इस संस्था से जुड़ना व कुछ मदद करना चाहते हे तो नम्बर +91 7724-035700 नम्बर पर कॉल कर सकते है

Related Post

window.OneSignal = window.OneSignal || []; OneSignal.push(function() { OneSignal.init({ appId: "6f6216f2-3608-4988-b216-8d496a752a67", }); });