नीमच बैकुंठ धाम स्थित तकरीबन 165 साल पुराने मनोकामना महादेव मंदिर पर भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष पवन पाटीदार पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष राकेश पप्पू जैन भाजपा के वरिष्ठ नेता संतोष चोपड़ा पार्षद किरण शर्मा पूर्व पार्षद गजेंद्र चावला कान्हा सोनी मंदिर संरक्षक शिव माहेश्वरी सुरेंद्र सेठी रमेश जायसवाल सहित अनेक गणमान्य जनों द्वारा आज मंदिर परिसर पर त्रिवेणी वृक्ष ,बिलपत्र वृक्ष, पीपल, बड़ सहित और अन्य वृक्षों का रोपण किया गया तत्पश्चात सभी अतिथियों ने मनोकामना महादेव मंदिर के दर्शन कर ओम नमः शिवाय का जाप किया सभी अतिथियों काआभार मनोकामना महादेव मंदिर के अध्यक्ष दिलीप छाजेड़ माना