परचमकुशाई के साथ मोइनुद्दीन सरकार उर्स शुरू

DEEPAK KHATABIYA May 12, 2022, 7:25 pm Technology

नीमच I अता -ए-ख्वाजा हजरत मोइनुद्दीन सरकार इंतजामिया कमेटी नीमच सिटी के तत्वाधान में शहंशाह- ए-मालवा हजरत मोइनुद्दीन सरकार र.अ का 14 वे उर्स का आगाज आज सुबह 8:00 बजे कुरान ख्वानी से हुआ। सुबह फजर के बाद परचमकुशाई की परंपरा पूरी हुई बाद में हजरत मोइनुद्दीन सरकार की दरगाह पर चादर चढ़ाई गई ,उसके बाद तीनों दरगाह पर चादर चढ़ाई गईI कमेटी के अध्यक्ष कुलदीप अरोरा, सेक्रेटरी सईद चौधरी,रजाक , जाकिर ,साबिर , अनीश चोबदार ,इकबाल कुरैशी पूर्व पार्षद, जावेद दुर्रानी ,मौलाना नियाज, अहमद इकबाल , जहूर बाबा ,हमीद अब्दुर्रहीम तथा कमेटी के सभी मेंबर मौजूद थे। कमेटी सचिव सईद चौधरी काले ने बताया कि उर्स की श्रंखला में 13 मई शुक्रवार को ईशा की नमाज के बाद शाम को मिलाद शरीफ का आयोजन होगा। 14 मई शनिवार को महफिले समा मे हिजबुर्रेहमान एंड पार्टी एंड लोकेश जीवन साबरी, अहमद कबीर एंड पार्टी अपना कलाम पेश करेंगे। 15 मई रविवार को जोहर की नमाज के बाद कुल की रस्म लंगर ए- आम के साथ आयोजित होगी जिसमें हिजबुर्रेहमान एंड पार्टी कोटा पगड़ी बंद, अहमद कबीर एंड पार्टी जावरा पगड़ी बंद अपने नातिया कलाम कव्वालियां प्रस्तुत कर अकीदत के फूल पेश करेंगेIउर्स में चित्तौड़गढ़,भीलवाड़ा, कोटा, उदयपुर, प्रतापगढ़, बांसवाड़ा, अजमेर, जयपुर, रतलाम, मंदसौर, जावरा, इंदौर से जायरीनों के भाग लेने की उम्मीद है।

Related Post

window.OneSignal = window.OneSignal || []; OneSignal.push(function() { OneSignal.init({ appId: "6f6216f2-3608-4988-b216-8d496a752a67", }); });