BIG NEWS : चंबल नदी के मिनी गोवा पिकनिक स्पॉट पर घूमने आए थे दो युवक, राहुल समाया चंबल की गहराई में, अरविंद ने बुलाई पुलिस, रेस्क्यू ओप्रेसन जारी, पढ़े खबर

MP 44 NEWS August 2, 2022, 11:26 am Technology

मंदसौर के भानपुरा थाना क्षेत्र के चंबल नदी के कंवला गांव के निकट मिनी गोवा नाम से चर्चित पिकनिक स्पॉट पर घूमने आए दो युवकों में से एक युवक नदी की गहराई में चला गया, जिसकी तलाश की जा रही है। भानपुरा थाना प्रभारी अवनीश श्रीवास्तव ने बताया कि राहुल पिता रमेश बलाई (19) निवासी मालनवासा उज्जैन और अरविंद पिता गोपाल निवासी निवासी नारायणी थाना आलोट दोनों दोस्त राजस्थान के भवानी मंडी में पीओपी रिपेयरिंग का कार्य करने आए थे। दोनो ने कंवला गांव के पिकनिक स्पॉट मिनी गोवा के बारे में सुना तो दोनों दोस्त घूमने पहुचे। यहां राहुल नदी की गहराई में पहुंच गया। दोस्त अरविंद ने भानपुरा थाना से मदद मांगी, मौके पर पहुंची पुलिस ने सर्चिंग अभियान शुरू किया, देर शाम तक युवक की तलाश की गई लेकिन वह नहीं मिला।

Related Post

window.OneSignal = window.OneSignal || []; OneSignal.push(function() { OneSignal.init({ appId: "6f6216f2-3608-4988-b216-8d496a752a67", }); });