रतनगढ़ । नीमच कांग्रेस जिला संगठन मंत्री बृजेश मित्तल , रतनगढ़ कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष गोविंद सिंह सांडा के साथ, बूथ लेवल एजेंट, अध्यक्ष मंडलम/सेक्टर की बैठक नगर रतनगढ़ में आज दि. 03.08.23 को 11:30 बजे ली। जिसमें कांग्रेस जिला संगठन सचिव बृजेश मित्तल ने बताया कि किसी मान्यता प्राप्त राजनीतिक दल का प्रतिनिधि होता है
जिसे दल अपने हितों की रक्षा के लिए शासकीय बीएलओ के समक्ष नियुक्ति करते हैं । बूथ लेवल एजेंट एक राजनीतिक व्यक्ति होता है यह मंडलम और सेक्टर अध्यक्ष और बीएलओ को संबोधित करते हुए विस्तार से बताया और प्रदेश कांग्रेस कमेटी द्वारा भेजी गई पुस्तकों का वितरण किया कार्यक्रम को संबोधित करते हुए रतनगढ़ ब्लॉक अध्यक्ष गोविन्द सिंह सांडा ने भी अपने विचार रखे और हर कार्यकर्ता को घर घर जाकर बूथ लेवल पर काम करने का निर्देश दिया
कार्यक्रम को जिला कांग्रेस उपाध्यक्ष सुरेश शर्मा, पूर्व पार्षद लखन भाटी ने भी संबोधित किया कार्यक्रम कार्यक्रम के पश्चात रतनगढ़ ब्लॉक के डीकेन के हमारे युवा कांग्रेस के कार्यकर्ता भाई ताहिर अली को जावद विधानसभा का उपभोक्ता संरक्षण अध्यक्ष बनाने पर ब्लॉक कांग्रेस द्वारा पुष्पमाला और साफा पहनाकर स्वागत किया गया कार्यक्रम में पधारे जनपद सदस्य गोपाल धाकड़ , सिंगोली ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष मनीष जैन, जनपद सदस्य अर्जुन गुर्जर, अल्पसंख्यक ब्लॉक अध्यक्ष गब्बर भाई, किसान कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष नानालाल चारण, जिला कांग्रेस महामंत्री राजेश लड्ढा,
जिला कांग्रेस महामंत्री कमल छपरीबंद, रतनगढ़ मंडलम अध्यक्ष भंवरलाल सोलंकी, गरवाडा मंडल अध्यक्ष अर्जुन धाकड़, सेक्टर अध्यक्ष हेमराज गुर्जर, पूर्व आईटी सेल विधानसभा अध्यक्ष श्रवण गुर्जर , जगदीश बैरागी, मुजीफ रेहमान, हसन अली नारू गरवाड़ा, अर्जुन बैरागी, प्रीतम सोलंकी, मोहम्मद साबिर हुसैन, निसार मोहम्मद, कुलदीप तिवारी, कृष्ण मकवाना, शादीक खान, सरफराज नीलगर , कादिर खान, अमीन शाह, अब्दुल सत्तार, अली रहमान, रतन लाल सोलंकी, अशोक, नंदलाल भील गुंजालिया, कैलाश चंद्र भील , बाबूलाल पाटीदार, संजय जयसवाल, नबी जाट,शाहिद हुसैन , फारुख मंसूरी, आदि कांग्रेस के कार्यकर्ता उपस्थित थे।