KHABAR : विधायक मारू एवं कलेक्‍टर जैन ने मनासा में मुख्‍यमंत्री के कार्यक्रम की तैयारियों का जायजा लिया, पढ़े खबर

MP 44 NEWS August 3, 2023, 6:22 pm Technology

नीमच 3 अगस्‍त 2023, मनासा विधायक अनिरूद्ध मारू एवं कलेक्‍टर दिनेश जैन ने गुरूवार को मनासा मेंआगामी 7 अगस्‍त 2023 को प्रदेश के मुख्‍यमंत्री शिवराजसिंह चौहान के कार्यक्रम की तैयारियों का मौके पर जायजा लिया। उन्‍होने कार्यक्रम स्‍थल दशहरा मैदान व कॉलेज के पीछे प्रस्‍तावित हेलीपेड स्‍थल का निरीक्षण कर, संबंधित अधिकारियों को आवश्‍यक निर्देश दिए। इस मौके पर एडीएम नेहा मीना,एसडीएम पवन बारिया व लोक निर्माण, नगरपालिका, जल संसाधन सहित अन्‍य विभाग के अधिकारी उपस्थित थे। विधायक मारू एवं कलेक्‍टर दिनेश जैन ने मुख्‍यमंत्री जी के कार्यक्रम के लिए दशहारा मैदान मनासा पर बनाये जा रहे, सभा स्‍थल, मंचकी व्‍यवस्‍था का अवलोकन किया। उन्‍होने हितग्राहियों को बैठने व आमजनों को बैठने के लिए अलग-अलग दीर्घाएं बनाने, बेरिकेटिग्‍स की बेहतर व्‍यवस्‍था करने, प्रदर्शनी स्‍थल पर लगाई जाने वाली स्‍टॉलों के स्‍थलों, प्रवेश व निकासी, पार्किंग की व्‍यवस्‍था एवं हेलीपेड व्‍यवस्‍था आदि का अवलोकन किया। कलेक्‍टर ने सभी संबंधित अधिकारियो को तत्‍परतापूर्वक बेहतर व्‍यवस्‍थाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।

Related Post

window.OneSignal = window.OneSignal || []; OneSignal.push(function() { OneSignal.init({ appId: "6f6216f2-3608-4988-b216-8d496a752a67", }); });