KHABAR : जागरूकता वाहन द्वारा मतदान केंद्रों, भीड़ भाड़ वाले क्षेत्रों, स्कूल एवं कॉलेज आदि में पहुँच मतदाताओं को जागरूक करेगा, मतदाता सूची में नाम जुड़वा मताधिकार प्राप्त करने की कलेक्टर ने की अपील, पढ़े खबर

MP 44 NEWS August 3, 2023, 7:07 pm Technology

नीमच, कलेक्‍टर दिनेश जैन ने कलेक्‍टोरेट परिसर नीमच से गुरूवार को मतदाता जागरूकता वाहन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। सभी विधानसभा क्षेत्रों में मतदाताओं को उनके मताधिकार के प्रति जागरूक करने एवं मतदान से संबंधित प्रक्रिया को सुलभ रूप से समझाने प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र के लिए एक मतदाता जागरूकता वाहन रवाना किया गया। कलेक्‍टर जैन ने बताया कि जागरूकता वाहन जिलें के प्रत्येक मतदान केंद्रों के साथ भीड़-भाड़ वाले क्षेत्रों, हाट-बाज़ार, स्कूल एवं कॉलेज आदि में जाकर मतदाताओं को जागरूक करेंगे। सभी जागरूकता वाहनों पर एलईडी वॉल लगाई गई है, जिस पर मतदाता जागरूकता संबंधी अनेक फिल्मों का प्रदर्शन मतदाताओं को मतदान प्रक्रिया के प्रति जागरूक कर, अपने मताधिकार के उपयोग के लिए प्रेरित किया जायेगा। इसी के साथ जागरूकता वाहनों पर ईवीएम एवं वीवीपेट का भी प्रदर्शन कर मतदाताओं को मतदान की प्रक्रिया सुलभ रूप से दी जायेगी। मतदाता जागरूकता के साथ इन वाहनों का उद्देश्य 2 से 31 अगस्त तक चलने वाले द्वितीय विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण -2023 अंतर्गत मतदाताओं से अपील की जायेगी कि जिन मतदाताओं ने 18 वर्ष की उम्र पूरी कर ली है साथ ही जो मतदाता एकअक्टूबर 2023 को 18 वर्ष की आयु पूर्ण कर रहे है, वे अपने मतदान केन्द्र पर बीएलओ से संपर्क कर अपना नाम मतदाता सूची में जोड़ने आवेदन कर सकते है। ऑनलाइन वोटर हेल्पलाइन के माध्यम से भी नाम जोड़ने आवेदन ऑनलाइन किया जा सकता है। एक माह तक चलने वाले अभियान अंतर्गत जिले के सभीमतदान केंद्रों पर बीएलओ उपस्थित रहकर मतदाता सूची में नाम जोड़ने या मतदाता परिचय पत्र में सुधार हेतु आवेदन प्राप्त करेंगे। इस मौके पर जिला पंचायत सीईओ एवं स्‍वीप नोडल अधिकारी गुरूप्रसाद, उप जिला निर्वाचन अधिकारी संजीव साहू, मास्‍टर ट्रेनर डॉ.राजेश पाटीदार, अतिरिक्‍त सीईओ अरविंद डामोर व अन्‍य अधिकारी उपस्थित थे।

Related Post

window.OneSignal = window.OneSignal || []; OneSignal.push(function() { OneSignal.init({ appId: "6f6216f2-3608-4988-b216-8d496a752a67", }); });