नीमच I देश के महान संत चित्रकूट तुलसी पीठाधीश्वर जगतगुरु रामभद्राचार्य महाराज का नीमच पर्दाअर्पण गुरुवार शाम 6:00 बजे अंबेडकर मार्ग स्थित अन्नपूर्णा सेवा न्यास के प्रसादम भोजन सेवा प्रकल्प के अनदान बालाजी एवं अन्नपूर्णा मंदिर परिसर स्थित कार्यालय पर हुआ। जहां सेवा प्रकल्प से जुड़े श्रद्धालु भक्तों द्वारा शंकराचार्य का पुष्पमाला से स्वागत कर आशीर्वाद ग्रहण किया। इस अवसर पर जगद्गुरु रामभद्राचार्य जी महाराज ने अपने आशीर्वचन में कहा कि अन्नपूर्णा न्यास सेवा प्रकल्प अन्नपूर्णा सेवा के क्षेत्र में एक महान सेवा प्रकल्प है, जो आदर्श प्रेरणादाई सम्मान योग्य कदम है। स्वागत कार्यक्रम पश्चात जगदगुरू रामभद्राचार्य जी महाराज भादवा माता के लिए प्रस्थान कर गए। उल्लेखनीय है कि वे दिल्ली से उदयपुर हवाई जहाज द्वारा पहुंचे थे। जहां से वे चार पहिया वाहन द्वारा नया गांव होते हुए नीमच पहुंचे । इस अवसर पर रामभद्राचार्य जी महाराज के साथ यज्ञकर्ता महंत राम प्रिय दास महाराज, महंत राम दास त्यागी महाराज, पंडित संतोष मेहता आदि संत भी उपस्थित थे ।इस अवसर पर सेवा प्रकल्प से जुड़े अजय भटनागर प्रवीण आरोंदेकर, पुरुषोत्तम मिश्रा, प्रकाश मंडवारिया, वीरेंद्र जायसवाल, दिनेश शर्मा, श्याम नरेड़ी, सुनील जैन, जीनू मेहता, संजय गोहर, दीपक मुंदडा आदि श्रद्धालु भक्त मौजूद थे।