नीमच, आजादी का अमृत महोत्सव समापन अवसर पर“मेरी माटी– मेरा देश” अभियान देश भर में आज 9 से 30 अगस्त 2023 तक चलाया जायेगा।देश भक्ति के इस अभियान को नीमच जिले में भी पूरी भव्यता के साथ मनाया जाएगा। कलेक्टर दिनेश जैन ने मंगलवार को अभियान के संबंध में बैठक लेकर रूपरेखा निर्धारित की गई। कलेक्ट्रेट के सभाकक्ष मे“मेरी माटी–मेरा देश”अभियान के संबंध में आयोजित बैठक में जिला पंचायत सीईओ गुरूप्रसाद, सभी एसडीएम एवं जिलाअधिकारी उपस्थित थे।
कलेक्टर जैन ने कहा, कि सम्पूर्ण देश में“मेरी माटी–मेरा देश”अभियान 9 से 30 अगस्त 2023 तक आयोजित किया जायेगा।इस आयोजन के तहत प्रत्येक नागरिक की सहभागिता के साथ देशभक्ति के कार्यक्रम आयोजित किए जायेंगे।अभियान में हर नागरिक जुड़े,इसके लिये जिले में व्यापक तैयारियां की जाएं।
कलेक्टर जैन ने बताया, कि आजादी का अमृत महोत्सव के तहतनीमच जिले में“मेरी माटी–मेरा देश” अभियान में 9 से 15 अगस्त 2023 तक सुझावात्मक गतिविधियाँ आयोजित होंगीं। इसके तहत एन. सी.सी.,एन.एस.एस.एवं नेहरू युवा केन्द्र के युवाओं द्वारा साइकिल रैली,बाइक रैली,कार रैली,नाव रैली, मैराथन, मानव श्रृंखला तथा माटी कलश यात्रा निकाली जायेंगीं।इसके साथ ही वसुधा वंदन कार्यक्रम के तहत स्वदेशी प्रजाति के 75 पौधों का रोपण भी किया जायेगा। कार्यक्रम स्थलों पर हाथ में मिट्टी लेकर पंचप्रण शपथ भी ली जायेगी। हर घर तिरंगा अभियान के अंतर्गत तिरंगे के साथ आमजन द्वारा सेल्फी लेकर वेबसाइटwww.harghartiranga.com पर अपलोड किया जायेगा। इसके साथ ही स्वाधीनता आंदोलन के दौरान रचित माटी गीतों के वीडियो का प्रसारण भी किया जायेगा।स्वाधीनता दिवस पर हर घर तिरंगा अभियान के अनुरूप तिरंगा फहराना, सामूहिक ध्वजारोहण तथा राष्ट्रगीत का आयोजन होगा।
कलेक्टर जैन ने बताया कि 16से 30अगस्त 2023 तक नगरपालिका नीमच में विभिन्न आयोजन होंगे। इसके तहत बाइक रैली, साइकिल रैली, मैराथन और माटी कलश यात्राएं निकाली जायेंगीं। स्वदेशी प्रजाति के 75 पौधों का रोपण भी होगा। विभिन्न आयोजनों के साथ-साथ माटी कलश यात्रा 28अगस्त 2023 को दिल्ली पहुँचेगी। 29 व 30 अगस्त को दिल्ली में विशिष्ट अतिथियों की उपस्थिति में मुख्य समारोह आयोजित होगा। जिले में प्रभात फैरी निकाली जावेगी। बैठक में जिला पंचायत सीईओ गुरूप्रसाद ने बताया, कि मेरी माटी– मेरा देश” अभियान के तहत जिले के शहरी एवं ग्रामीण क्षैत्रों में नगरीय निकायों और पंचायतों में 9 से 15 अगस्त 2023 तक विभिनन गतिविधियों आयोजित की जावेगी।
आज 9 अगस्त को प्रभात फैरियों का आयोजन
मेरी माटी– मेरा देश ” अभियान के तहत आज 9 अगस्त को सभी ग्राम पंचायतों,शालाओं और नीमच शहर को छोडकर शेष सभी नगरीय निकायो में प्रात:8 बजे से स्कूली छात्रछात्राओं की प्रभात फैरी निकाली जावेगी। प्रभात फैरी में देश भक्ति की गीत गाये जायेगें और गॉव वार्ड की मिटटी लेकर पंच(प्रण)शपथ दिलाई जावेगी। राष्ट्रगॉन के साथ प्रभातफैरी के समापन स्थल पर ध्वजारोण किया जावेगा।प्रत्येक गॉव में कलश यात्रा भी निकाली जावेगी।कलश यात्रा प्रत्येक गॉव से पंचायत मुख्यालय पहुंचेगी। कलश यात्रा में आंगनवाडी कार्यकर्ता, सहायिका, स्वसहायता समूह की सदस्य, एवं ग्रामीणजन भाग लेगें। इस मौके पर चयनित अमृत वाटिका पर 75 पौधों का रोपण भी किया जाकर, वीरों का वंदन भी होगा। नगरपालिका क्ष्ैात्र नीमच में मेरी माटी– मेरा देश” अभियान के तहत 16 से 19 अगस्त तक गतिविधियां आयाजित की जायेगी। इन कार्यक्रमों में स्थानीय जनप्रतिनधियों को भी आमंत्रित किया जावेगा।
जिले में 13 से 15 अगस्त तक हर घर तिरंगा अभियान
कलेक्टर दिनेश जैन ने इस बैठक में 13 से 15 अगस्त तक आयोजित होने वाले हरघर तिरंगा अभियान के तहत जिले के हर घर(लगभग 2 लाख)घरों पर तिरंगा फहराने की तैयांरियों की विस्तार से समीक्षा की।उन्होने स्वसहायता समूहके माध्यम से ध्वज की उपलब्धता सुनिश्चित करने तथा नागरिकों को तिरंगा खरीद कर,अपने अपने घरों पर लगाने के के लिए प्रेरित करने के निर्देश भी दिए।
जिले में 12 अगस्त को रक्तदान महाअभियान
बैठक में कलेक्टर दिनेश जैन ने जिले में आज़ादी के अमृत महोत्सव के तहत आयोजित रक्तदान महाअभियान की तैयारियों की समीक्षा की। उन्होने सभी जिला अधिकारिेंयों को निर्देश दिए,कि वे अपने अपने विभाग के अधिकारी-कर्मचारियों को रक्तदान के लिए सहमति प्राप्त कर, उनके नामों की सूची कलेक्टर कार्यालय को उपलबध कराये।
मुख्यमंत्री जी के कार्यक्रम की सफलता पर दी बधाई
कलेक्टर दिनेश जैन ने मंगलवार को आयोजित अधिकारियों की बैठक में 7 अगस्त 2023 को मनासा में मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान के कार्यक्रम के सफलतापूर्वक सम्पन्न होने पर सभी जिला अधिकारियों एवं विकासखण्ड स्तरीय अधिकारियों आदि सभी को बधाई दी। कलेक्टर ने कहा,कि टीम भावना से सभी ने अच्छा काम किया है,और इसी का परिणाम है,कि मुख्यमंजी का कार्यक्रम वृहद स्तर पर सफलतापूर्वक सम्पन्न हुआ है। इसमें सभी ने तत्परतापूर्वक,समर्पण भाव से कार्य किया है। उन्होने भविष्य में भी आपसी समन्वय से समर्पित होकर, कार्य करने की आशा व्यक्त करते हुए, सभी को बधाई दी है।
जिले में 16 से 20 अगस्त तक ग्राम सभाओं का आयोजन
कलेक्टर दिनेश जैन ने बताया कि जिले में 16 से 20 अगस्त तक ग्राम सभाओं का आयोजन किया जावेगा। इन ग्राम सभाओं में दस्तक अभियान, मिशन इन्द्रधनुष के संबंध में चर्चा की जावेगी।
ग्राम सभाओं में शुद्ध पेयजल, नलजल योजनाओं का रख-रखाव, अमृत सरोवरों का रख-रखाव, ग्राम गौरव दिवस पर चर्चा, वृक्षा रोपण, वर्षा के जल को रोकने के लिए के उपायो पर चर्चा की जावेगी। कलेक्टर ने ग्राम सभाओं के लिकारी की नियुक्ति करने और सभी विभागों के ग्रामस्तरीय अमले को ग्राम सभाओं में उपस्थित होने के लिए पाबंद करने निर्देश भी दिए है।
10 तारीख को लाडली बहनाओं के खाते में राशि का अंतरण
बैठक में कलेक्टर श्री दिनेश जैन ने निर्देश दिए, कि मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना के तहत 10 तारीख को मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चौहान रीवा में आयोजित राज्यस्तरीय कार्यक्रम में लाडली बहनों के खाते में राशि अंतरित करेगें। इस कार्यक्रम का सभी वार्डो एंव ग्रामों में सीधाप्रसारण दिखाया जावेगा। इस कार्यक्रम के प्रसारण की व्यवस्था करने के निर्देश भी संबंधित अधिकारियों को दिए। बैठक में कलेक्टर ने आगामी 23 जून 2023 को छात्र छात्राओं को स्कूटी वितरण के लिए कार्यक्रम की तैयारियों की भी समीक्षा की ।