नीमच , भारतमाता के स्वाभिमान की रक्षा के लिए अपने प्राणें को न्योछावर करने वाले शहीदों का सम्मान कर, हमे गौरव की अनुभूति होती है। हर घर तिरंगा अभियान के तहत हम सभी तिंरगा खरीद कर, अपने-अपने घरों पर 13 से 15 अगस्त 2023 तक अवश्य फहरायें। यह बात नीमच विधायक दिलीपसिंह परिहार ने 9 अगस्त को नीमच के ग्राम लेवडा में मेरी माटी-मेरा देश अभियान के शुभारम्भ अवसर पर शहीद स्व.भीमसिंह सैनी एंव स्व. मंगल सैनी के परिजनों, आश्रितों का शाल, श्रीफल भेंटकर एवं प्रुष्पहार पहनाकर, सम्मान करते हुए कही।
इस मौके पर कलेक्टर दिनेश जैन, जिला पंचायत सीईओ गुरूप्रसाद, जनपद सदस्य प्रतिनिधि हरीश अहीर, दीपक नागदा, लक्ष्मीनारायण धाकड, सरपंच राजेश राठौर, जनप्रतिनिधिगण व विभिन्न विभागों के अधिकारी-कर्मचारी, भूतपूर्व सैनिक एवं बडी संख्या में ग्रामीणजन उपस्थित थे।
इस मौके पर गॉव में प्रभात फैरी एवं कलश यात्रा निकाली गई। जिसमें ग्रामीणों व छात्र-छात्राओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। ग्राम लेवडा के शहीद स्मारक परिसर में अमृत वाटिका विकसित की जा रही है। विधायक परिहार, कलेक्टर जैन, सीईओ गुरूप्रसाद ने अमृत वाटिका में जनप्रतिनिधियों और ग्रामीणजनों के साथ 75 पौधे भी रोपे तथा‘’शिला फलकम" भी स्थापित किया। विधायक परिहार ने लेवडा में शहीद स्मारक विकसित करने के लिए विधायक निधि से एक लाख रूपये प्रदान करने की घोषणा भी की।
जिला पंचायत सीईओ गुरूप्रसाद ने जिले में मेरी माटी-मेरा देश अभियान के तहत 9 अगस्त से आयोजित की जा रही, विभिन्न गतिविधियों, कार्यक्रमों की जानकारी देते हुए कहा, कि 13 से 15 अगस्त 2023 तक हर घर तिरंगा अभियान आयोजित किया जा रहा है। सभी ग्रामीणजन खादी भण्डार से तिंरगा क्रय कर,अपने अपने घरो पर अवश्य फहरायें। उन्होने 12 अगस्त 2023 को रक्तदान महाअभियान के तहत सभी से रक्तदान करने का आव्हान किया। सीईओ ने कहा, कि जिले में अब तक 10 हजार से अधिक रक्तदान दाताओं ने 12 अगस्त को रक्तदान करने के लिए पंजीयन करवाकर अपनी सहमति दी है।