नीमच। प्रदेश के एमण्एसण्एमण्ईण्मंत्री ओमप्रकाश सखलेचा ने विकास पर्व के तहत बुधवार को जावद क्षैत्र की ग्राम पंचायत तुम्बा एवं उम्मेदपुरा में आयोजित कार्यक्रम में 50 करोड से अधिक लागत के विभिन्न कार्यो का भूमिपूजन एवं लोकर्पण किया। इस मौके पर सचिन गोखरूए जयप्रकाश पाण्डलाए जनपद अध्यक्ष गोपाल चारणए सहित अन्य जनप्रतिनिधि एंव बडी संख्या में ग्रामीणजन उपस्थित थे। मंत्री सखलेचा ने ग्रामीणों से संवाद करते हुए कहाए कि मुख्यमंत्री लाडली बहना येाजना के तहत 10 तारीख को फिर से मुख्यमंत्री जी द्वारा बहनों के खाते में राशि जमा करवाई जा रही है। उन्होने कहा कि गॉवों का विकास सरकार की पहली प्राथमिकता है। हर घर नल से जल योजना का काम शुरू हो गया है। उन्होने कहाए कि गांधी सागर से उदवहन सिंचाई योंजना बनाकर शीघ्र ही जावद क्षेत्र के किसानों के खेतों में पाईपलाईन से पानी पहुंचाया जायेगा।