नीमच 9 अगस्त 2023ए आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस एवं एनिमेशन के क्षेत्र में भविष्य में रोजगार की अपार संभावनाएं है। इसी को ध्यान में रखते हुए जावद क्षेत्र के 31 शासकीय विद्यालयों में आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस एनिमेशन एवं अंग्रेजी कम्युनिकेशन स्कील डेवलपमेंट की ऑनलाईन कक्षाएं संचालित की जाकरए विद्यार्थियों को एआई एवं एनिमेशन की पढाई करवाई जा रही है।
इन कक्षाओं के माध्यम से गत एक माह में विद्यार्थियों ने काफी कुछ सीखा है। एआई एवं एनिमेशन की पढाई से छात्र.छात्राओं के लिए रोजगार के नये व्दार खुलेंगे। यह बात प्रदेश के एमएसएमई मंत्री ओमप्रकाश सखलेचा ने बुधवार को सीएम राईज शाण्उण्माण्विद्यालय जावद में छात्र.छात्राओं एवं उनके अभिभावकों से संवाद करते हुए कही।
इस मौके पर नगर परिषद अध्यक्ष सोहनलाल मालीए जनपद अध्यक्ष गोपाल चारणए सचिन गौखरूए कमलेश सारडाए एवं अन्य जनप्रतिनिधि तथा बडी संख्या में छात्र.छात्राएं एवं उनके अभिभावक उपस्थित थे।
मंत्री सखलेचा ने छात्र.छात्राओं से संवाद करते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। ऑनलाईन कक्षाओं के माध्यम से अध्यापन करने वाले छात्र.छात्राओं ने अपने अनुभव भी साझा किए। प्राचार्य बीके कुमावत एवं शिक्षकों ने अतिथियों का स्वागत किया।