BIG NEWS : भादवतमाता से सीतामउ जा रही यात्री बस पलटी, अचानक गाय सामने आने से हुआ हादसा, कई लोग हुए घायल, पुलिस ने घायलों को पहुंचाया मनासा अस्पताल, पढ़े खबर

MP 44 NEWS August 7, 2022, 12:55 pm Technology

नीमच। बारिश के दिनों में पूरे जिले भर में मवेशी रोड पर बैठे रहते हैं, जो दुर्घटनाओं का कारण बन रहे है। आए दिन हादसे होते रहते हैं। ऐसा ही हादसा रविवार सुबह नीमच में हुआ। भादवतमाता से सीतामउ की ओर जा रही यात्री बस पलट गई। ड्राइवर ने बताया कि अचानक एक गाय सामने आ गई जिसे बचाने के चक्कर में बस अनियंत्रित हो गई और पलट गई।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, मनासा थानांतर्गत मनासा-मंदसौर रोड़ पर ग्राम लोड़किया के समीप रोड़ पर बैठी गाय को बचाने के चक्कर में बस अनियंत्रित होकर पलट गई। बस में लगभग 30 यात्री सवार थे, यात्रियों में चीख पुकार मच गई। हालांकि हादसे में सभी यात्री सुरक्षित है, जिन्हें हल्की-फुल्की चोटें आई है।

राहगीरों ने हादसे की सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को मनासा अस्पताल पहुंचाया। जहां से प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें घर भेज दिया गया।

Related Post

window.OneSignal = window.OneSignal || []; OneSignal.push(function() { OneSignal.init({ appId: "6f6216f2-3608-4988-b216-8d496a752a67", }); });