नीमचI शहर के उपनगर नीमच सिटी के जोशी मोहल्ला निवासी स्व. शंकरलाल जोशी के सुपुत्र,पं.मनीष जोशी के बड़े भाई और राहुल व पवन के पिताजी महेश जोशी का गुरूवार रात करीब 08 बजे जिला चिकित्सालय में उपचार के दौरान निधन हो गयाI महेश जोशी ज्योतिषी का कार्य करते थे, और वे धार्मिक मिलनसार परवर्ती के व्यक्ति थेI श्री जोशी गुरूवार दोपहर बाज़ार में गश खा कर अचेत हो गये थेI जिन्हें 108 की मदद से जिला चिकित्सालय लाया गया था,जहा वे उपचाररत थेI स्व. महेश जोशी की शवयात्रा जोशी मोहल्ला स्तिथ उनके निज निवास से कल शुक्रवार सुबह 10 बजे नीमच सिटी स्तिथ मुक्तिधाम पर ले जाई जाएगीI