नीमच | अंचल वासियों को लेजर मशीन से ऑपरेशन के लिए अब इंदौर, उदयपुर या अहमदाबाद जाने की आवश्यकता नहीं | महानगरों की तर्ज पर ज्ञानोदय मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल में क्षेत्र का पहला लेजर मशीन द्वारा पथरी का सफलतापूर्वक ऑपरेशन हुआ ।
जहां चिकित्सीय सुविधा की कमी थी, वहीं ज्ञानोदय मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल आधुनिक मशीन के जरिए सफल ऑपरेशन करते हुए अंचल में एक नया कीर्तिमान रच रहा है।
जहां लोगों को पथरी के ऑपरेशन के लिए चीरा लगाकर ऑपरेशन करवाना पड़ता था, वहीं अब ज्ञानोदय मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल में लेजर तकनीक द्वारा कुछ ही समय में आसान और सफलतापूर्वक ऑपरेशन किया जा रहा है।
ज्ञानोदय मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल के सीईओ श्री राकेश चौधरी ने बताया कि आगामी समय में इस प्रकार की कई समस्याओं का उपचार मशीनों के माध्यम से कम समय में सफलतापूर्वक किया जाएगा | साथ ही सभी चिकित्सीय सेवाओं के लिए ज्ञानोदय मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल 24 घंटे प्रतिदिन उपलब्ध है।