नीमच । जिला प्रशासन व खाद्य सुरक्षा विभाग ,नीमच के तत्वावधान में जिला मुख्यालय नीमच में सोमवार 8 अगस्त 2022 प्रातः 11 बजे मिलावट रहित उत्तम खाद्य सामग्री के प्रति जागरूकता बढ़ाने के ध्येय से एक जागरूकता रैली वॉकथान का आयोजन किया जा रहा है । कलेक्टर नीमच मयंक अग्रवाल रैली का शुभारंभ करेंगे । - उल्लेखनीय है कि , ईट राइट चैलेंज - 2 के अंतर्गत मध्यप्रदेश से नीमच जिले का चयन हुआ है । इसी के अंतर्गत आयोजित जागरूकता रैली का उद्देश्य उपभोक्ताओं और व्यवसायियों में साफ , स्वच्छ , मिलावटरहित, पौष्टिक खाद्य सामग्री का उपयोग , उपलब्धता एवं अधिकार के प्रति जागरूकता पैदा करना है । - नीमच जिले के समस्त नगरवासी, स्कूल व कॉलेज के छात्र, समस्त खाद्य व्यवसाय से जुड़े व्यापारी गण ,होटल व रेस्टोरेंट व्यापारी ,अन्य व्यापारी व समस्त आम नागरिक इस walkethon में हिस्सा ले सकते है। रैली शासकीय उच्चत्तर माद्यमिक विद्यालय क्रमांक -2 (गायत्री मंदिर के सामने) से प्रारंभ होकर चोपड़ा सर्किल(रतन स्वीट्स) पर समापन होगा। उक्त walkethon मैं प्रतिभागियों के समुह को सम्मानित किया जाएगा।