नीमच, कलेक्टर दिनेश जैन के मार्गदर्शन में आज 12 अगस्त 2023 को सभी के सहयोग से जिले में मेरी माटी मेरा देश अभियान के तहत शहीदों के नाम रक्तदान महाअभियान आयोजित किया जा रहा है। देश के परमवीर च्रक एवं अशोक चक्र से सम्मानित 32 शहीदों को समर्पित 32 स्थानों पर वृहद रक्तदान शिविर आज आयोजित किए जा रहे है। इन शिविरों में रक्तदान के लिए अब तक 11 हजार से अधिक रक्तदान दाताओं ने रक्तदान के लिए अपना ऑनलाईन पंजीयन करवाया है। जो इन शिविरों में आज स्वैच्छिक रक्तदान करेंगे। एक दिन में 11 हजार से अधिक रक्तदान का यह अपने आप में एक रिकार्ड कायम होगा।
डिप्टी कलेक्टर किरण आजंना ने बताया कि परमवीर चक्र से सम्मानित मेजर सोमनाथ शर्मा को समर्पित रक्तदान शिविर माहेश्वरी भवन नीमच में आयोजित किया जा रहा है। नायक जदुनाथ सिह के नाम अग्रवाल पंचायत भवन बघाना, सेकण्ड लेफ्टीनेट रामराघोराणे के नाम सीआरपीएफ केंपस नीमच, हवलदार मेजर पीरूसिह के नाम ब्लड बैंक नीमच, लान्स नायक करमसिंह के नाम हॉस्पिटल जीरन, केप्टन गुरूबचनसिह सलारिया के नाम सामुदायिक भवन पालसोडा, मेजर धनसिह थापा के नाम सरवस्ती स्कूल बोरदिया कला, सुबेदार जोगेन्दर सिह शूरसेनी राजपुत के नाम माली समाज धर्मशाला सावन, मेजर शैतानसिह भाटी के नाम आदिम जाति छात्रावास चीताखेडा, वीर अब्दुल हमीद मसउदी के नाम हॉस्पिटल बिलसलवास कलां, लेफ्टीनेट कर्नल एबी तारापुर के नाम व्दारकापुरी मनासा, लान्स नायक अलबर्ट एक्का के नाम जनपद हॉल मनासा, फ्लाईंग आफिसर निर्मलजीत सिह सेखो के नाम पंचायत भवन भाटखेडी, सेकंड लेफ्टीनेट अरूण खेतरपाल के नाम हास्पिटल कुकडेश्वर, मेजर होशियार सिह दहिया के नाम चारभुजा धर्मशाला कंजार्डा, मेजर रामास्वामि परमेश्वरन के नाम हास्पिटल रामपुरा , केप्टल मनोज कुमार पाण्डे के नाम पाटीदार धर्मशाला चचोर एवं परमवीर चक्र से सम्मानित केप्टन विक्रम बत्रा के नाम समर्पित पाटीदार धर्मशाला देवरी खवासा में रक्तदान शिविर आयोजित किया जा रहा है।
इसी तरह अशोक चक्र से सम्मानित नायक नरबहादुर थापा के नाम हास्पिटल जावद, हवलदार बचीतरसिह के नाम सरवानिया महाराज, फ्लाईंग लेफ्टीनेट सुहासबिश्वास के नाम पाटीदार धर्मशाला डिकेन, मेजर सुदरसिह के नाम पंचायत भवन मोरवन, लेफ्टीनेट कर्नल जगन्नाथ राव जी चिटनीस के नाम सामुदायिक भवन लासुर, सेकंड लेफ्टीनेट पोलुरमुत्तुस्वामी रमन के नाम धाकड धर्मशाला अठाना, हवलदार जोगेन्दर सिह के नाम हास्पीटल नयागांव, केप्टन एरिक जेम्स टकर के नाम हास्पिटल सिंगोली, केप्टन उम्मेदसिह माहरा के नाम जैन धर्मशाला झांतला, नायब सुबेदार गुरनाम सिह के नाम हास्पिटल कदवासा, लेफ्टीनेट रामप्रकाश रोपेरिया के नाम चारभुजा सराय कांकरियातलाई, नायक निर्भय सिह सिसोदिया के नाम सराय उमर, सेंकड लेफ्टीनेट राकेश सिह के नाम नगरपालिका भवन बस स्टेण्ड रतनगढ एवं अशोक चक्र से सम्मानित केप्टन संदीप सांखला के नाम समर्पित रक्तदान शिविर, हनुमान मंदिर दौलतपुरा फंटा जाट पर आयोजित किया जा रहा है। शहीदों को समर्पित इस रक्तदान महाअभियान में अधिकाधिक नागरिकों से रक्तदान करने की अपील कलेक्टर दिनेश जैन व्दारा की गई है।