नीमच। परमपूज्य साध्वी ऋतम्भरा दीदी मां की नीमच के दशहरा मैदान में 1 से 7 अक्टूबर 2023 तक आयोजित की जा रही श्रीराम कथा के कार्यालय का 15 अगस्त 2023 को सुबह 11:15 बजे टैगोर मार्ग स्थित कमल इलेक्ट्रिकल्स संस्थान पर शुभारंभ होने जा रहा है।
महामण्डलेष्वर सुरेशानंद शास्त्री, सांसद सुधीर गुप्ता एवं विधायक दिलीपसिंह परिहार के मुख्य आतिथ्य में एवं कार्यक्रम संयोजक पवन पाटीदार जिला अध्यक्ष भाजपा एवं कमल किशोर गर्ग अध्यक्ष अग्रवाल समाज बघाना के द्वारा कार्यालय का शुभारंभ किया जाएगा।
श्रीराम कथा का यह आयोजन गोयल एवं चौपडा परिवार द्वारा अपने पितृ पुरूषों की स्मृति में किया जा रहा है। वात्सल्य सेवा समिति एवं चौपडा/गोयल परिवार के संतोष चौपडा एवं अनिल गोयल तथा अन्य आयोजक संस्था व्यापारी संघ के अध्यक्ष राकेश भारद्वाज एवं अग्रवाल ग्रुप के कमलेश गर्ग ने कार्यालय के शुभारंभ अवसर पर शहर के लोगों एवं धर्मालुजनों को सादर आमंत्रित किया है।