प्रियंका गांधी और कमलनाथ पर एफआईआर दर्ज कर दी गई है, शिवराज सरकार के खिलाफ एक वायरल पत्र को पोस्ट करने के मामले में कांग्रेस नेताओं के खिलाफ धारा 420 और 469 में एफआईआर दर्ज हुई है.
इंदौरः मध्यप्रदेश में इस साल विधानसभा चुनाव होना है। चुनावी तैयारियों के बीच प्रदेश की राजनीति लगातार रोचक होती जा रही है। चुनाव से पहले आरोप-प्रत्यारोप का दौर चालू हो गया है। इसी कड़ी में कांग्रेस नेता और पार्टी की जनरल सेकेट्ररी प्रियंका गांधी ने सीएम शिवराज सरकार पर कमीशन लेने का आरोप लगाया। इस मामले में अब शहर के संयोगितागंज थाने में कांग्रेस नेत्री प्रियंका गांधी, पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ समेत कई कांग्रेस नेताओं पर एफ़आइआर दर्ज की गई है। इस एफआइआर से प्रियंका गांधी और कमलनाथ की मुश्किलें और बढ़ सकती है।
दरअसल, मध्यप्रदेश के ठेकेदार संघ द्वारा हाईकोर्ट की ग्वालियर खंडपीठ के मुख्य न्यायाधीश को पत्र लिखे जाने के मामले को लेकर कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी ने शिवराज सरकार पर हमला बोला था। कांग्रेस नेत्री प्रियंका गांधी ने वायरल एक पत्र को सोशल मीडिया पर शेयर किया। ट्वीट कर लिखा था कि मध्य प्रदेश में ठेकेदारों के संघ ने हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश को पत्र लिखकर शिकायत की है कि प्रदेश में 50% कमीशन देने पर ही भुगतान मिलता है।
प्रियंका गांधी के इन आरोपों के बाद बीजेपी विधि प्रकोष्ठ के नेता निमेश पाठक ने बीजेपी कार्यकर्ताओं के साथ थाने पहुंचकर शिकायत की थी। इसमें प्रियंका पर ऑफिशियल ट्विटर हैंडल से एक पत्र के जरिए भ्रामक ट्वीट करने का आरोप लगाया गया है। ये कहा गया कि कांग्रेस नेताओं ने बीजेपी की छवि धूमिल करने का काम किया है। जिसके बाद देर रात संयोगितागंज थाने में धारा 420, 469 के तहत एफआइआर दर्ज की गई है।