नीमच | संपूर्ण नीमच जिले के दिव्यांगों की एक महती सभा का आयोजन गांधी भवन नीमच में कांग्रेस कमेटी नीमच के जिला अध्यक्ष अनिल चौरसिया के मुख्य अतिथि में किया गया | अतिथियों का स्वागत कांग्रेस दिव्यांग प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष रतनलाल तिरंगा व अकबर भाई ने किया | दिव्यांग प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष रतनलाल तिरंगा अठाना ने 10 सूत्रीय मांग पत्र पढ़ा, उसमें मुख्य रूप से दिव्यांगों को ₹600 प्रति माह के स्थान पर ₹1000 प्रतिमाह दिए जाएं, बसों और ट्रेनों में छूट, प्रतियोगी परीक्षाओं में वरीयता व राज्य सरकार की नौकरियों में कोटा सिस्टम लागू किया जाए, का उल्लेख किया | कार्यक्रम के मुख्य अतिथि कांग्रेस जिला अध्यक्ष अनिल चौरसिया ने कहा कि कांग्रेस की सरकार बनते ही आपकी मांगों पर अमल शुरू हो जाएगा | मैं आपकी मांगों को प्रदेशाध्यक्ष कमलनाथ जी के पास पहुंचा रहा हूं ताकि इनकी मांगों को कांग्रेस के वचन पत्र में शामिल किया जाए | महती सभा में पूरे नीमच जिले के दिव्यांग भाइयों ने एकमत से कांग्रेस की सरकार बनाने का वादा किया | सभा का संचालन नूर भाई किया व आभार अकबर भाई ने माना |