KHABAR : मतदाताओं को मतदान के लिए जागरूक कर रहा है प्रचार रथ, मतदाता जागरूकता रथों का जिले में भ्रमण, पढ़े खबर

MP44 NEWS August 16, 2023, 6:34 pm Technology

नीमच, कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी दिनेश जैन के मार्गदर्शन में जिले में मतदाता जागरूकता के तहत विभिन्‍न कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। जिले की तीनों विधानसभा क्षेत्रों में मतदाताओं को जागरूक करने के लिए मतदाता जागरूकता रथ 3 अगस्‍त 2023 से चलाए जा रहे है। यह मतदाता जागरूकता रथ गांव-गांव में प्रति दिन भ्रमण कर ग्राम पंचायतों एवं नगरीय क्षेत्रों में आगामी विधानसभा निर्वाचन 2023 में मतदाताओं को अपने मताधिकार का प्रयोग करने के साथ ही ईवीएम मशीन का प्रदर्शन कर, एलईडी के माध्‍यम से मतदान एवं मताधिकार से संबंधित फिल्‍मों का प्रदर्शन,आदि गतिविधियॉ रथ के माध्‍यम से की जा रही है। इस रथ के साथ संबंधित बीएलओ द्वारा विशेष मतदाता सूची पुनरीक्षण कार्यक्रम के तहत नवीन मतदाताओं के नाम जुडवाने, पलायन कर गए या आजीविका के लिए अन्यत्र स्‍थानान्‍तरित मतदाता के नाम मतदाता सूची से हटाकर मतदाता सूची को अद्यतन करने की जानकारी दी जा रही है

Related Post

window.OneSignal = window.OneSignal || []; OneSignal.push(function() { OneSignal.init({ appId: "6f6216f2-3608-4988-b216-8d496a752a67", }); });