निमच। आज प्रातकाल शहर की सामाजिक संस्था शुभ प्रभात योग मित्र मंडल द्वारा गांधी वाटिका में योग ध्यान प्राणायाम के पश्चात शहर की नगर पालिका की नवनिर्वाचित अध्यक्ष श्रीमती गौरव स्वाति चोपड़ा और उपाध्यक्ष श्रीमती रंजना करण सिंह जी परमार का आज संस्था के समस्त भाइयों और बहनों द्वारा स्वागत किया गया नपा अध्यक्ष और उपाध्यक्ष महोदया ने इस आत्मीय स्वागत का धन्यवाद दिया और नप अध्यक्ष ने अपने कार्यकाल का विजन शहर की जनता को बताया और सहयोग का आशीर्वाद प्राप्त किया इसी कड़ी में नपा उपाध्यक्ष महोदया ने भी स्वतंत्रता के 75 वे वर्ष को हर घर तिरंगा अमृत महोत्सव को हर्षोल्लास से मनाने का अनुरोध किया दोनों की जोड़ी को योग्य मित्र मंडल ने अद्भुत बताते हुए शहर विकास के नए आयाम लिखने का अनुरोध किया इस अवसर पर संस्था के वरिष्ठ शिव माहेश्वरी नंदू भाई सर्राफ वरिष्ठ एडवोकेट तेजपाल जी जैन वरिष्ठ चिकित्सक डॉक्टर अशोक जैन डॉक्टर राजेंद्र जी जायसवाल पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष पति हरीश दुआ जी कृषि उपज मंडी के सफल व्यवसाई नवल जी मित्तल नीमच में शिक्षा का अनुपम उपहार देने वाले अनिल जी माधुरी जी चौरसिया नगर पालिका की पूर्व एल्डरमैन मीनू मोनू जी लालवानी एवंअ.भा. मानवाधिकार निगरानी समिति के जिलाध्यक्ष दिलीप छाजेड़ और संस्था के सम्माननीय आदरणीय वरिष्ठ जन और माताएं बहनों ने मिलकर दोनों प्रथम और द्वितीय महिलाओं के सपने के शहर को सुना और उनको सहयोग करने का भरोसा दिलाया है