नीमच, जिले की ग्राम पंचायतों और नगरीय निकायों से मृतकों की सूची प्राप्त कर बीएलओ को प्रदान की जाये। बीएलओं इसी सूची के आधार पर घर-घर सर्वे कर मतदाता सूची का सत्यापन कर मृत मतदाताओं के नाम मतदाता सूची से हटाने की कार्यवाही करें। यह सुनिश्चित किया जाये कि किसी भी मृत मतदाता का नाम मतदाता सूची में शामिल ना रहे।
यह निर्देश निर्वाचन आयोग के रोल प्रेक्षक शोभित जैन ने शुक्रवार को नीमच जिले में मतदाता सूची पुनरीक्षण 2023 के कार्यक्रम की विस्तार से समीक्षा करते हुए कही। बैठक में कलेक्टर दिनेश जैन, एडीएम नेहा मीना, उप जिला निर्वाचन अधिकारी संजीव शाहू, सभी एसडीएम, तहसीलदार उपस्थित थे।
बैठक में कलेक्टर दिनेश जैन ने नीमच जिले में मतदाता सूची के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्य की प्रगति से विस्तार से अवगत कराया।
बैठक में रोल प्रेक्षक शोभित जैन ने जिले में मतदान केंद्रों की कुल संख्या, शासकीय भवनों व निजी भवनों स्थित मतदान केंद्रों की संख्या मतदाताओं की संख्या, जेण्डर रेश्यो, ईपी रेश्यो, की विधानसभा वार जानकारी ली। उन्होने ईपिक कार्ड वितरण की स्थिति की भी समीक्षा की और निर्देश दिए कि मतदाताओं को वोटर आईडी कार्ड वितरण में विलम्ब ना हो। रोल प्रेक्षक ने निर्देश दिए कि बडे संस्थानो में कार्यरत कर्मचारी जो स्थानांतरित होकर अन्यत्र चले गये है। उनके नाम मतदाता सूची से हटाने और नये कर्मचारी जो आए है उनके नाम जोडने की कार्यवाही भी निर्धारित प्रक्रिया अनुसार की जावे।
रोल प्रेक्षक जैन ने नीमच जिले के अन्य राज्य से सटे मतदान केंद्रों की जानकारी ली और निर्देश दिए कि सीमावर्ती मतदान केंद्रों का भ्रमण कर, ऐसे मतदाता जो स्थाई रूप से अन्यत्र चले गये है। उनके नाम मतदाता सूची से हटाने की कार्यवाही की जाये। उन्होने कहा कि ऐसे मतदाता जो वर्षो से अन्यत्र चले गये है और क्षेत्र में निवास नही कर रहे है, उनके नाम मतदाता सूची से हटाने की कार्यवाही सत्यापन करवाकर की जावे।