KHABAR : 76वां स्वतंत्रता दिवस मध्य प्रदेश में मनाया जाएगा धूमधाम से, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान सुबह 9 बजे मोतीलाल नेहरू स्टेडियम में करेंगे ध्वजारोहण, पढ़े खबर

MP 44 NEWS August 15, 2022, 8:56 am Technology

भोपाल. 76वां स्वतंत्रता दिवस मध्य प्रदेश में धूमधाम से मनाया जाएगा. 15 अगस्त का मुख्य समारोह मोतीलाल नेहरू स्टेडियम में होगा. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान सुबह 9 बजे मोतीलाल नेहरू स्टेडियम में ध्वजारोहण करेंगे और परेड की सलामी लेंगे. 15 अगस्त के मुख्य समाहरो में 13 दल शामिल होंगे. इस बार स्वतंत्रता दिवस की परेड पर कोरोना का साया नहीं पड़ रहा. परेड में 6 गज की दूरी को जरूरी नहीं बताय गया है. इससे पहले मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान बीजेपी कार्यालय में ध्वजारोहण करेंगे. उनके साथ बीजेपी महामंत्री हितानंद शर्मा और कार्यालय प्रभारी भगवान दास सबनानी सहित कई कार्यकर्ता मौजूद रहेंगे. उसके बाद मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान शौर्य स्मारक में शौर्य स्तंभ पर रीथ चढ़ाएंगे और भारत माता प्रतिमा स्थल पर पुष्पांजलि देंगे. दोपहर 3:30 बजे वे राष्ट्रपति द्वारा घोषित पुलिस नगर सेना और जेल विभाग के वीरता, विशिष्ट सेवा व सराहनीय सेवा पदक प्राप्त अधिकारियों व कर्मचारियों से मुलाकात करेंगे. शाम 4:55 बजे सीएम राजभवन में आयोजित स्वागत समारोह कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे. इसके बाद शाम 6:30 बजे रवीन्द्र भवन में आयोजित कार्यक्रम में शिरकत करेंगे.

Related Post

window.OneSignal = window.OneSignal || []; OneSignal.push(function() { OneSignal.init({ appId: "6f6216f2-3608-4988-b216-8d496a752a67", }); });