नीमच। प्रदेश के सूक्ष्म लघु एवं मध्यम उद्यम मंत्री ओमप्रकाश सखलेचा ने प्रदेश के साथ ही नीमच जिले के नागरिकों को 15 अगस्त 2022 स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर शुभकांमनाए दी है। मंत्री सखलेचा ने अपने संदेश में कहा]कि यह दिन हमें राष्ट्र के प्रति अपने दायित्वों का निर्वहन करने की प्रेरणा देता है। आज के दिन हम सभी को राष्ट्र के प्रति सेवा समर्पण एंव देश भक्ति का संकल्प लेना चाहिए। उन्होने सभी से हर घर तिरंगा अभियान के तहत अपने घरों पर तिरंगा फहराने की अपील भी की है।