सुवाखेड़ा/ज्ञानोदय इंस्टिट्यूट ऑफ़ फार्मेसी में नव प्रवेशित डी.फार्मा बी.फार्मा एवं एम.फार्मा प्रथम वर्ष विद्यार्थियों के लिए इंडक्शन प्रोग्राम का आयोजन किया गया! इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में प्रो.अख्तर अली शाह अनंत,संस्था निर्देशिका डॉ.माधुरी चौरसिया की निर्देशिका,बालकवि बैरागी महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ.सुरेंद्र सिंह शक्तावत मंचासीन थे!
सभी अतिथियों का स्वागत प्रो.अंकिता पोरवाल,प्रो.अंजलि बैरागी और प्रो.अर्जुन परमार ने किया! डॉ.माधुरी चौरसिया ने अपने उद्बोधन में कहां की सफलता का मूल मंत्र है निरंतर प्रयास!एक सफल विद्यार्थी के जीवन मैं उपयोगी आवश्यक बिंदुओं पर प्रकाश डाला!जिनमें प्रमुख है किसी कार्य को निरंतर करना यदि विद्यार्थी निरंतर कक्षा में उपस्थित होकर अपनी स्टडीज करते हैं
तो निश्चित ही वह सफलता प्राप्त करेंगे! प्रो.अख्तर अली शाह अनंत ने कहा कि सफल होने के लिए सार्थक प्रयासों की आवश्यकता हमेशा बनी रहती हैं सीखने के लिए हम किसी से भी सीख सकते हैं चाहे कोई पशु से सीखे पक्षी से सीखे या प्रकृति से! प्राचार्य डॉ.सुरेंद्र सिंह शक्तावत ने सभी विद्यार्थियों को बताया
कि अपने जीवन को दीपक की तरह बनाएं जिससे आप खुद जलकर भी औरों को रोशन कर सकें! सभी विद्यार्थियों को ज्ञानोदय फार्मेसी महाविद्यालय की संपूर्ण जानकारी दी एवं फार्मेसी के क्षेत्र में करियर के बारे में जानकारी दी, फार्मेसी के क्षेत्र में आपके लिए कहीं करियर के विकल्प मौजूद हैं! कार्यक्रम का सफल आयोजन फार्मेसी प्राचार्य डॉ.कल्पना पाटीदार के मार्गदर्शन में हुआ!
इस अवसर पर फार्मेसी एडमिनिस्ट्रेटर प्रो.वैभव वर्मा,सभी विभागाध्यक्ष,प्राध्यापक एवं नव प्रवेशित विद्यार्थी बड़ी संख्या में उपस्थित थे!अंत में आभार व्यक्त प्रो.विजय ओझा ने माना!उक्त जानकारी प्रो.अनूप चौधरी ने दी!