नीमच। म.प्र.प.क्षेत्र विदुयत वितरण कम्पनी नीमच के सहायक यंत्री(शहर)ने बताया, कि 23 अगस्त 2023 (बुधवार)को 11 के.वी.लाईन शिफ्टिंग कार्य होने के कारण 11 के.व्ही. किर्ती नगर फीडर का विद्युत प्रदाय प्रातः10 बजे से दोपहर एक बजे तक बंद रहेगा। 11 केव्ही किर्ती नगर फीडर बंद रहने से नीमच सिटी का कुछ क्षेत्र, किर्ती नगर, रावण रूण्डी, जुना बाजार, कोर्ट मोहल्ला, मीणा मोहल्ला, शाहबुद्वीन बाबा की दरगाह एरिया, रावत खेड़ा रोड़, जोशी मोहल्ला आदि क्षेत्र प्रभावित होगे। आवश्यकतानुसार समय घटाया एवं बढ़ाया जा सकता है।