KHABAR : नीमच जिले के ग्राम पंचायत चिकली ब्लॉक मे निर्वाचित सरपंच द्वारा फहराया गया तिरंगा, राष्ट्रगान गाकर पेश की देशभक्ति की मिसाल, पढ़े दौलतराम मेघवाल की रिपोर्ट

MP 44 NEWS August 15, 2022, 11:58 am Technology

नीमच। जिले के मनासा की जनपद पंचायत की ग्राम पंचायत चिकली ब्लॉक गणेशपुरा मे 75 स्वतन्त्रता दिवस बड़ी जोर सोर से मनाया गया जहा ग्राम पंचायत मे निर्वाचित सरपंच शान्तिबाई रावत ने तिरंगा फहराया अत:शासकीय प्राथमिक विद्यालय व माध्यमिक विद्यालय मे भी शुबह प्रभात फेरी निकली गयी जिसमे सभी बच्चों ने भारत माता की जय जय जवान के नारों के साथ फेरी निकाली गांव मे अम्बेडकर चोराये से होकर राम मंदिर से होते हुए रैली कार्यक्रम स्थल पहुंची जहा बच्चों ने राष्ट्रीय गीत के साथ राष्ट्रगान का गायन किया

उक्त मे शासकीय स्कूल अध्यक्ष मोहनलाल मेघवाल द्वारा भी झंडा फहराया गया अत शाला के प्रधानाचार्य कन्हैयालाल चाँदनीय द्वारा भारत माता डाक्टर भीमराव अम्बेडकर की तस्वीर पर माल्या अर्पण कर कार्यक्रम की अध्यक्षता की व बच्चों का अभिवादन किया एवं पधारे हुए अथिति का किया हार्दिक स्वागत किया जिसमे स्कूल स्टॉफ पंचायत कर्मचारी सचिव मदनलाल शर्मा सह सचिव पंकज दानगढ़ ग्राम के आरोग्यम शासकीय हॉस्पिटल कर्मचारी ममता राठौर आलोक शर्मा एवं आंगनवाड़ी कर्मचारी राजकुवर राठौर सहायिका यशोदा मेघवाल गांव के नागरिक कारूलाल करेशिया कारूलाल बड़गोता भेरूलाल मेघवाल पूर्व सरपंच पंचायत पंच डाक्टर लालाराम करेशिया सूरजबाई बालाराम मेघवाल एवं पत्रकार दौलतराम मेघवाल गांव के सभी नागरिक बड़ी संख्या मे उपस्थित थे। तथा स्कूल मे कार्य बच्चों हेतु कार्य कराने हेतु सहयोग राशि भी बोली गयी एव सभी को मिठाई बाटकर शुभकानाए दी।

Related Post

window.OneSignal = window.OneSignal || []; OneSignal.push(function() { OneSignal.init({ appId: "6f6216f2-3608-4988-b216-8d496a752a67", }); });