KHABAR : विश्व विख्यात मोटिवेशनल स्पीकर एवं विशेषज्ञ कार्डियोलॉजिस्ट डॉ. मोहित गुप्ता का 25 को नीमच आगमन, ब्रह्माकुमारी के तनाव मुक्ति कार्यक्रम व गोमाबाई नेत्रालय द्वारा आयोजित अन्तर्राष्ट्रीय सम्मेलन को करेंगें सम्बोधित, पढ़े खबर

MP 44 NEWS August 24, 2023, 6:44 pm Technology

नीमच : सारे विश्व में लोकप्रिय, जाने माने प्रेरक व टेडेक्स वक्ता तथा इन्टरवेन्शन कार्डियोलॉजिस्ट, ऑक्सफोर्ड, केम्ब्रीज, आई आई टी, आई आई एम, भारतीय संसद, रिलायन्स इंडस्ट्रीज, इण्डियन ऑईल, एम्स आदि अनेक विश्व स्तरीय संस्थानों व विश्वविद्यालयों में 1200 से अधिक व्याख्यानों व तनाव मुक्ति कार्यक्रमों की प्रस्तुति देने वाले डॉ. मोहित दयाल गुप्ता आज दि.25 अगस्त को दोपहर नीमच पधार रहे हैं । नीमच के संक्षिप्त प्रवास के अपने अति व्यस्त कार्यक्रमों में पहला कार्यक्रम आज 25 अगस्त, शुक्रवार की शाम को ही ब्रह्माकुमारीज़, पावन धाम के विशाल सद्भावना सभागार में ''एक शाम - जो बना देगी खुशनुमा जीवन'' शीर्षक से कार्यक्रम रखा गया है, जिसमें जिला प्रशासन, सी.आर.पी.एफ., पुलिस विभाग, रेल्वे, चिकित्सा, उच्च व शालेय शिक्षा विभाग आदि के अलावा अन्य विभागों के भी प्रमुख उच्चाधिकारी, अधिकारीगण, प्रोफेसर्स, प्रिंसिपल, डॉक्टर्स आदि साथ ही अन्य प्रमुख आमंत्रित विशिष्ट जन भाग लेंगे । उपरोक्त जानकारी देते हुए ब्रह्माकुमारी संस्थान के एरिया डायरेक्टर बी.के.सुरेन्द्र भाई ने बताया कि डॉ. मोहित डी. गुप्ता को दिनांक 26 अगस्त को गोमाबाई नेत्रालय द्वारा आयोजित ''विज़न 2020- द राईट टू साइट इडिंया'' के लिए प्रमुख रूप से आमंत्रित किया गया था । किन्तु बहुत आग्रह करने पर डॉ. गुप्ता ने ब्रह्माकुमारी सद्भावना सभागार में 25 अगस्त के कार्यक्रम की स्वीकृति प्रदान की । सुरेन्द्र भाई ने बताया कि डॉ. मोहित गुप्ता एक अत्यंत प्रतिभाशाली व्यक्तित्व के धनी हैं, डॉ. गुप्ता ने अपने मेडिकल केरियर के दौरान 10 से अधिक राष्ट्रीय व राज्य स्तरीय अवार्ड, उपराष्ट्रपति, केबिनेट मंत्री आदि हस्तियों के कर कमलों से प्राप्‍त किये हैं, साथ ही अपने अध्यनकाल व चिकित्सा क्षैत्र में 18 से अधिक स्वर्ण व अनेक रजत पदक प्राप्त करने का अनूठा गौरव प्राप्‍त किया है । डॉ. गुप्ता द्वारा रचित 150 से अधिक पुस्तकें प्रकाशित हुई हैं तथा हृदय चिकित्सा के क्षैत्र में आपने अनेक रिर्सच करके हृदय रोग, उच्च रक्तचाप, युवाओं में हार्ट अटैक आदि में अनुवांशिक जीन्स की भूमिका की जांच कर लाभ पहुंचाया है । सुरेन्द्र भाई ने बताया कि 49 वर्षीय डॉ. गुप्‍ता अपने बाल्य काल से ही ब्रह्माकुमारी संस्थान के साथ जुड़कर राजयोग मेडिटेशन पर भी रिसर्च करते रहे हैं और उन्होंने राजयोग द्वारा अपने खुद के गंभीर मस्तिष्क रोगों पर विजय प्राप्‍त की है । एसी दिव्य विभूति का नीमच आगमन सभी के लिए गौरव की बात है ।

Related Post

window.OneSignal = window.OneSignal || []; OneSignal.push(function() { OneSignal.init({ appId: "6f6216f2-3608-4988-b216-8d496a752a67", }); });