नीमच। 23 अगस्त को चंद्रयान 3 की चंद्रमा पर सफल लैंडिंग के बाद पूरे देश में जश्न का माहोल व्याप्त है। पूरा देश जश्न मना रहा है। नीमच में भी जगह जगह जश्न मनाया गया। इंदिरा नगर के समीप स्थित वार्ड नंबर 8 के अंतर्गत आने वाले गणपति नगर गणेश गार्डन में गणपति विकास समिति द्वारा ढोल ढमाकों के बीच जोरदार रूप से आतिशबाजी कर जश्न मनाया। रहवासियों द्वारा भारत माता की जय, सारे जहां से अच्छा हिंदुस्तान हमारा, वंदे मातरम् आदि के गगन भेदी नारे लगाए। इस अवसर पर अनेक क्षेत्रवासी उपस्थित रहे।