KHABAR : सिंगोली में धरणीधर भगवान बलराम जन्मोत्सव पर धाकड़ समाज ने निकाली शौभा यात्रा, समाज के नवनिर्वाचित जन प्रतिनिधियो का हुआ सम्मान, पढ़े खबर

MP 44 NEWS August 17, 2022, 5:20 pm Technology

सिंगोली- नगर मे धाकड़ समाज के युवा साथियो ने हर वर्ष की भांती इस वर्ष भी धरणीधर भगवान बलराम के जन्मोत्सव पर भव्य शौभा यात्रा नगर मे निकाली। कार्यक्रम की मिली जानकारी के अनुसार दोपहर 12-15 स्थानीय धाकड़ समाज के चारभुजा मंदिर से धरणीधर भगवान बलराम की पुजा अर्चना करते हुए बेवाण मे विराजित कर नगर मे शौभा यात्रा निकाल कर भगवान का जन्मोत्सव हर्षोल्लास के साथ मनाया। शौभा यात्रा मे डी जे एवं ढोल की थाप पर समाज के युवक युवती सहित महिला पुरूष पुरे रास्ते थिरकते हुए धरणीधर भगवान बलराम के जयकारे लगाते हुए चल रहे थे। धरणीधर भगवान के बेवाण की नगर के नागरिको ने जगह जगह पूजा अर्चना की। शौभा यात्रा मे समाज के वरिष्ट ओंकार लाल धाकड़ झांतला,अखिल भारतीय धाकड़ युवा महासंघ के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं नव निर्वाचित नगर परिषद उपाध्यक्ष मोतीलाल धाकड, श्यामलाल धाकड, सीताराम धाकड़, ऊँकार लाल धाकड पटियाल, शंकर लाल धाकड़, मोहन लाल धाकड, मोतीलाल, पवन धाकड, पप्पू लाल, नरेंद्र धाकड़, बसंत धाकड, रामलाल धाकड, छीतर धाकड, गोपाल धाकड, कालुराम धाकड, सहित अनेक समाज जन उपस्थित थे। शौभा यात्रा नगर भ्रमण कर वार्ड क्रमांक 5 स्थित धाकड समाज के पंचायती नौहरे पहुंची जहां सामाजिक सभा मे परिवर्तित हो गई जिसमे धाकड़ समाज के नवनिर्वाचित जन प्रतिधियो का सम्मान किया गया तथा समाज उत्थान के विषयो पर चर्चा हुई सभा के तुरंत बाद धरणीधर भगवान बलराम की पूजा आरती करके सभी का स्नेह भोज हुआ और शौभा यात्रा का समापन किया गया। शौभा यात्रा का नगर परिषद अध्यक्ष सुरेश जैन भाया ने फल वितरित कर किया स्वागत धरणीधर भगवान बलराम जन्मोत्सव पर निकली शौभा यात्रा का नगर परिषद के नव निर्वाचित अध्यक्ष सुरेश जैन भाया ने अपने प्रतिष्ठान के बाहर फल वितरित करते हुए शौभा यात्रा मे सम्मिलित सभी लोगो का स्वागत अभिनंदन किया।

Related Post

window.OneSignal = window.OneSignal || []; OneSignal.push(function() { OneSignal.init({ appId: "6f6216f2-3608-4988-b216-8d496a752a67", }); });