नीमचI कुचबंदिया गिहारा समाज द्वारा अराध्य देवी मरी माता की जयंती वार्षिक उत्सव के रूप में दो दिवसीय कार्यक्रमों के साथ मनाई जायेगी,कल शनिवार सुबह 11 बजे शहर के विनोबागंज स्तिथ गरीबी मोहल्ला से मरी माता का भव्य चल समारोह निकलेगाI चल समारोह में मरी माता का आकर्षक दरबार,नासिक की ढोल-पार्टी,डीजे और समाज के पुरुष कुर्ता-पायजामा और महिलाये रंग-बिरंगी साड़ियो में आकर्षण का केंद्र रहेंगीI कार्यक्रम में देश के कौने-कौने जैसे दिल्ली,मुंबई,नासिक,एमपी और राजस्थान के कई शहरों से समाजजन दो दिवसीय कार्यक्रम में शिरकत करेंगे,चल समारोह शहर के विभिन्न मार्गो से होकर गुजरेगाI कार्यक्रमों की श्रंख्ला में समाजजन हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी महू रोड स्तिथ मरी माता के मंदिर पर रविवार को विशेष पूजन-पाठ,हवन और भोजन प्रसादी का कार्यक्रम आयोजित किया जाएगाI कुचबंदिया गिहारा समाज के दीपक खताबिया ने बताया की पिछले दो वर्षो से कोरोना के कारण यह वार्षिक उत्सव नहीं मनाया गया था,उन्होंने बताया की इस कारण से देश के विभिन्न क्षेत्रो से आने वाले समाजजन कार्यक्रम में शामील नहीं हुए थेI श्री खताबिया ने बताया की इस बार आयोजित होने वाले कार्यक्रम की तैयारी को वृहद स्तर पर अंतिम रूप दे दिया गया है,और इस बार कार्यक्रम में बड़ी संख्या में समाजजनों के शामिल होने की उम्मीद हैंI दीपक खताबिया ने कहा की समाजजन इस पर्व को भारवसी पूजा के नाम से जानते हैं,उन्होंने बताया की मरी माता की यह विशेषता है की जो भी माता से मन्नत माँगता हैंI उसकी मन्नत आने वाले एक साल में पूरी हो जाती है,और समाजजन फिर अपनी मन्नते उतारते हैंI श्री खताबिया ने कहा की माता की महिमा अनेक हैI उन्होंने कहा की माता ने अब तक कई निसंतानो की मुरादे पूरी की है,और उनकी गौद में संताने दी हैंI