BIG NEWS : माँ_बाप की डाँट से नाराज़ 08 साल का बालक घर छोड़कर चला गया, परिजनों की थम गई साँसे, फरिश्ता बन कर डायल 100 ने मिलवाया, 07 किलोमीटर दूर से बालक दस्तयाब

MP 44 NEWS August 17, 2022, 7:02 pm Technology

जिला नीमच के थाना रतनगढ़ के अंतर्गत रतनगढ़ बाजार मे एक 08 वर्षीय बालक मिला है पुलिस सहायता की आवश्यकता है। उक्त सूचना राज्य स्तरीय पुलिस कंट्रोल रूम डायल-100 भोपाल में दिनाँक 16-08-2022 को शाम 18:30 बजे प्राप्त हुई । सूचना प्राप्ति पर तत्काल नीमच जिले के रतनगढ़ थाना क्षेत्र में तैनात डायल-100 वाहन को घटना का विवरण देकर मदद के लिए रवाना किया गया । डायल-112/100 स्टाफ ने मौके पर पहुँचकर 08 वर्षीय बालक अभिषेक को अपने संरक्षण मे लिया। बालक से गाँव की जानकारी ली गयी बालक का गाँव मौके से 07 किलोमीटर दूर था। बालक को डायल-112/100 स्टाफ ने एफ.आर.व्ही. वाहन से ले जाकर पहचान व सत्यापन उपरांत देवरिया गाँव छोड़ा । परिजन ने बताया कि बालक डांट से नाराज होकर घर से निकलकर रास्ता भटक गया था।

Related Post

window.OneSignal = window.OneSignal || []; OneSignal.push(function() { OneSignal.init({ appId: "6f6216f2-3608-4988-b216-8d496a752a67", }); });