KHABAR : श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर्व श्रवण पाटीदार मित्र मंडल द्वारा बड़ी धूम- धाम से मनाया जायेगा, संत श्री कोकिल पुष्प जी महाराज व् श्री देवेंद्र जी शास्त्री के मुखारविंद से होगी अमृत वचनो की वर्षा, पढ़े खबर

MP 44 NEWS August 17, 2022, 8:42 pm Technology

नीमच। श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर्व पर श्रवण पाटीदार मित्र मंडल डिकेन द्वारा निरन्तर चतुर्थ वर्ष श्री कृष्ण जन्माष्टमी सांकेतिक उत्सव मनाया जाएगा। इस अवसर पर सगीतमय सुंदरकांड पाठ, हरिबोल प्रभात फेरी, सॉवलिया सेठ की शाही सवारी और प. पूज्य गुरुदेव संत श्री कोकिल पुष्प जी महाराज (वृंदावन) व् श्री देवेंद्र जी शास्त्री (धरियाखेड़ी) के मुखारविंद से अमृत वचनो की वर्षा होगी नगर परिषद् डिकेन के अध्यक्ष श्रवण पाटीदार ने बताया कि आयोजन 18 अगस्त शाम 7 : 30 बजे से प्रवचन के साथ शुरू किया जायेगा इस अवसर को देखते हुए चौक चौराहों को फूल मालाओं से सजाया गया है। भगवान कृष्ण की महाआरती एवं भजनों से कार्यक्रम को भक्तिमय बनाया जाएगा।विगत 4 वर्षों से लगातार आयोजित यह आयोजन इस वर्ष भी धूम- धाम से मनाया जायेगा जन्माष्टमी उत्सव के तहत महाआरती और प्रसादी सहित प्रवचन का यह कार्यक्रम 19 अगस्त को संपन्न होगा।

Related Post

window.OneSignal = window.OneSignal || []; OneSignal.push(function() { OneSignal.init({ appId: "6f6216f2-3608-4988-b216-8d496a752a67", }); });